[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वाल्मीकि समाज ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया:कल से नही करेंगे शहर की साफ सफाई,भर्ती में 100 फीसदी आरक्षण देने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वाल्मीकि समाज ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया:कल से नही करेंगे शहर की साफ सफाई,भर्ती में 100 फीसदी आरक्षण देने की मांग की

वाल्मीकि समाज ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया:कल से नही करेंगे शहर की साफ सफाई,भर्ती में 100 फीसदी आरक्षण देने की मांग की

झुंझुनूं : प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में आरक्षण लागू नहीं कर 100 फीसदी वाल्मीकि समाज भरने की मांग को लेकर बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

जिला कलेक्टर, एसपी व नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सफाई भर्ती में वाल्मीकि समाज को ही भर्ती करने की मांग की। इससे पहले सफाई कर्मचारी गांधी में पार्क में एकत्रित हुए। वहा से रैली के रूप में नगर परिषद और कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। पार्षद संदीप चांवरिया ने बताया कि रियासत काल से लेकर आज तक वाल्मीकि समाज का परम्परागत काम साफ सफाई रहा है। अब सरकार साफ सफाई भर्ती में गैर वाल्मीकि को शामिल कर हमारा रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है। ये वाल्मीकि समाज के साथ धोखा है। उन्होंने बताया कि 2018 में हुई भर्ती में लगे गैर वाल्मीकि समाज के लोग साफ सफाई काम नहीं कर दूसरे काम में लगे हुए है। ऐसे में अगर आरक्षण पद्धति लागू होगी तो वे लोग आगे भी साफ सफाई काम नही करेंगे। इसलिए मुख्यमंत्री से मांग है कि आरक्षण पद्धति को खत्म 100 फीसदी वाल्मीकि समाज से भरी जाए।

कल से नही करेंगे साफ सफाई

पार्षद संदीप चांवरिया ने बताया कि सफाई भर्ती में 100 प्रतिशत वाल्मीकि समाज को भर्ती करने की मांग को लेकर 1 अगस्त से शहर में साफ सफाई का कार्य नही करेंगे। नगर परिषद में अनिश्चितकालीन के लिए धरना दिया जाएगा।

Related Articles