[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतेश्वर कॉलोनी भूमि विवाद मामला:एडवोकेट्स ने भूमि की वापस बिक्री पर रोक लगाने की मांग की, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़देशराजस्थानसरदारशहर

खेतेश्वर कॉलोनी भूमि विवाद मामला:एडवोकेट्स ने भूमि की वापस बिक्री पर रोक लगाने की मांग की, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खेतेश्वर कॉलोनी भूमि विवाद मामला:एडवोकेट्स ने भूमि की वापस बिक्री पर रोक लगाने की मांग की, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर : सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित खेतेश्वर कॉलोनी भूमि विवाद मामले में सरदारशहर के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एडवोकेट माणकचन्द भाटी के नेतृत्व में एसडीएम मीनू वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भूमि की पुनः बिक्री पर रोक लगाने की मांग की।

अधिवक्ता माणकचन्द भाटी ने बताया कि बीकानेर रोड स्थित खेतेश्वर कॉलोनी है। कॉलोनी मुक्ताराम द्वारा प्लॉटो के जरिए रजिस्टर्ड हो चुकी है। प्लॉट में रजिस्टर्ड होने की वजह से उसका मोटीशन नहीं चढ़ा। इस बात का फायदा उठाकर जो मूल खातेदार है, जिसके नाम से भूमि है, उसके परिवार वालों ने भूमि का अपने नाम होने का गलत फायदा उठाकर उस भूमि को वापस बेचने पर उतारू है। हालांकि उसे भूमि में पहले से लोग प्लॉट खरीद चुके हैं और इन लोगों ने अपने जीवन भर की कमाई वहां पर लगाई है। उन्होंने कहा कि हमने एसडीएम से मांग की है कि भूमि की पुनः बिक्री पर रोक लगाई जाए। एसडीएम मीनू वर्मा ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर एडवोकेट दिलीपसिंह, माणकचंद भाटी, शंकरदास स्वामी, सीताराम स्वामी, महेंद्रसिंह, गोपाल सिहाग, देवेंद्रसिंह राजवी, समुंदर सिंह शेखावत, भागीरथ सिद्ध, अजय सहारण, सोनू पारीक, एडवोकेट प्रियंका, रामनिवास सारण, नरेश भाटी, सोहनलाल थालोड़, श्योकरण पोटलिया, कालीचरण पारीक, सांवरमल सारण, राजकुमार गहनोलिया, सौरभ राजपुरोहित, नितेश भोजक, अशोक पारीक, मोहनलाल राईका आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles