लोहार्गल कुंड में रात 11.15 बजे पुलिस और युवकों में मारपीट, कांस्टेबल का सिर फूटा
प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुई बैठक, 40 पुलिसकर्मी तैनात करने की मांग उठी

खिरोड़ : घायल कांस्टेबल राजेंद्र कुमार लोहार्गल धाम में कुंड के अंदर युवओं पर लाठी चलाते पुलिसकर्मी। भास्कर न्यूज | खिरोड़ लोहार्गल धाम के कुंड में रविवार रात करीब 11.15 बजे कुछ युवाओं व पुलिस के बीच मारपीट हो गई। इसमें एक कांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट लगी। सिर में तीन टांके भी आए हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंदिर महंत व पुलिस के अनुसार कांवड़ियों के बीच कुछ शराबी युवक कुंड में उत्पात मचा रहे थे।
उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मारपीट की और एक कांस्टेबल को कुंड में गिरा दिया। पुलिस का यह भी तर्क है कि शराबी युवक महिलाओं की तरफ जा रहे थे इसलिए रोका तो वे उत्पात मचाने लगे। हालांकि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कुंड के अंदर कोई महिला नहीं दिख रही। हंगामा होने पर पुलिस ने युवकों को डंडेमार कर बाहर निकाल दिया। इसके बाद उत्पाती युवकों ने दुकानों व वाहनों में तोड़फोड़ की। पुलिस ने हल्का बलप्रयोग कर उत्पाती युवकों को खदेड़ दिया। घटना के बाद सूर्यकुंड पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया। उत्पाती युवकों ने वहां से चलकर रास्ते में श्री बालाजी भोजनालय के काउंटर पर तोड़फोड़ कर दी।
इससे दुकान का काफी नुकसान हुआ है। बालाजी भोजनालय के संचालक बोदूराम स्वामी ने बताया कि युवकों ने उसके बेटे व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की है। युवकों ने गोल्याणा स्टैंड के पास एक प्राइवेट गाड़ी के भी शीशे तोड़ डाले व उनके साथ मारपीट की। गुहाला की तरफ टोल भी तोड़फोड़ की । आधे घंटे तक सीकर नीमकाथाना मार्ग पर जाम रहा।
कावड़ लेने के लिए लोहार्गल धाम के पवित्र सूर्य कुंड पर आने वाले कांवडिय़ों की आड़ में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कुंड पर उत्पाद मचाया गया जो सनातनी पद्धति के मुताबिक गलत था। ऐसे सामाजिक तत्वों को रोकने के लिए प्रशासन एवं ग्रामीणों को आगे आना चाहिए। लोहार्गल जैसे पवित्र धाम पर शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों का भी कर्तव्य बनता है। ~~महंत अवधेशाचार्य महाराज, पीठाधीश्वर, लोहार्गल सूर्य कुंड मंदिर
लोहार्गल के सूर्य कुंड पर महिलाएं स्नान कर रही थीं कि अचानक 10-15 युवक उनके पास आकर नहाने लगे तब उनको रोका और समझाया। उसके बाद पुलिस के जवान मदन सिंह को युवकों ने कुंड में धक्का दिया व उसके और मेरे साथ मारपीट की गई जिससे मेरे सिर में चोट आई एवं चोट लगने पर तीन टांके भी आए हैं। ~~राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल, आरएसी झुंझुनूं
कुछ युवक शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे, उस एरिया में जाने का प्रयास कर रहे थे, जहां महिलाएं स्नान कर रही थीं। जवानों ने रोकने की कोशिश की तो मारपीट व उत्पात मचाने लगे। समाज कंटकों को खदेड़ा गया है। सावन महीने के शुक्रवार, शनिवार व रविवार को एक्सट्रा जाप्ता लगाया जाएगा। राजर्षि राज वर्मा, एसपी सूर्यकुंड पर रविवार रात को असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पाद मचाने के बाद सोमवार सुबह प्रशासन व ग्रामीणों की बैठक हुई।
नवलगढ़ डीएसपी मनोज गुप्ता, गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी, लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह, जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य लोहार्गल धाम, सूर्यकुंड सूर्य मंदिर के पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य महाराज सहित काफी संख्या में दुकानदार एवं ग्रामीण मौजूद थे। सावन के प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार व रविवार को पुलिस जाप्ता बढ़ाकर करीब 40 पुलिस जवान तैनात किए जाने व कुंड तक आवागमन के लिए दो रास्ते बनाए जाने सहित व्यवस्था के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान महंत अवधेशाचार्य महाराज द्वारा सूर्य मठ से भी व्यवस्था को लेकर 20 वॉलेंटियर प्रशासन के साथ लगाए जाने की बात कही। नवलगढ़ तहसीलदार महेंद्र सिंह ने लोहार्गल कुंड व आसपास के मंदिरों की व्यवस्था देखी व संबंधित लोगों व दुकानदारों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।