सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने:बिना इंडिकेटर दिए ट्रेलर दूसरी साइड में घुसा, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने:बिना इंडिकेटर दिए ट्रेलर दूसरी साइड में घुसा, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

चूरू : चूरू के रतनगढ़ में संगम चौराहे के पास शनिवार शाम हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें ट्रेलर ड्राइवर बिना इंडिकेटर दिए ट्रेलर को रॉन्ग साइड से घुमा रहा है। इसी दौरान आ रहे टेम्पो से उसकी टक्कर हो गई।
हादसे में 3 बच्चियों की मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन लोग घायल हो गए है। जिनका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर ट्रेलर को जब्त कर लिया। वहीं ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रविवार को तीनों मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि गुजरात बनासकाठा निवासी सलाद धारसी ने बताया कि संगम चौराहे पर ट्रेलर ने टेम्पो को टक्कर मार दी थी। हादसे में रतनगढ़ में फेरी लगाकर सामान बेचने वाला गुजराती परिवार बीकानेर रोड पर टैंट लगाकर रहता है। यह लोग मेगा हाईवे पर टेम्पो में सवार होकर पानी भरने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रतनगढ़ के संगम चौराहे पर ट्रेलर ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टेम्पो में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार दोपहर तीनों बहनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है।