[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

CUET-2024 में प्रियंका के 800 में से 794 अंक:प्रिंस एकेडमी की 3 छात्राएं ऑल इंडिया टॉप रैंकर,कई सब्जेक्ट में 200 में से 200 अंक मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

CUET-2024 में प्रियंका के 800 में से 794 अंक:प्रिंस एकेडमी की 3 छात्राएं ऑल इंडिया टॉप रैंकर,कई सब्जेक्ट में 200 में से 200 अंक मिले

CUET-2024 में प्रियंका के 800 में से 794 अंक:प्रिंस एकेडमी की 3 छात्राएं ऑल इंडिया टॉप रैंकर,कई सब्जेक्ट में 200 में से 200 अंक मिले

सीकर : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट,सीयूईटी-2024 प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम में सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी की प्रियंका ने 800 में से 794 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंकर बनी है। कुल 160 में से 159 प्रश्न सही किए हैं। प्रियंका ने इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी तीनों में 200 में से 200 एवं हिस्ट्री में 200 में से 194 अंक हासिल किए है।

मूलतः भोड़की, उदयपुरवाटी, झुंझुनूं निवासी प्रियंका के पिता श्रवण कुमार आर्मी में कार्यरत हैं एवं माता सुनिता गृहिणी हैं। प्रियंका भविष्य में आईएएस बनना चाहती है। प्रियंका ने हाल ही में 12वीं सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में 98.40 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया लेवल पर 9वीं रैंक एवं स्टेट टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में सम्पूर्ण राजस्थान में ऑल बोर्ड टॉपर्स में प्रथम रैंक हासिल की है। प्रियंका को पोएट्री,स्पीच एवं डिबेट में भी रुचि है। प्रियंका ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों एवं शिक्षकों को दिया है।

इसी तरह सरिता प्रजापत ने 800 में से 794 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंकर बनी है। कुल 160 में से 159 प्रश्न सही किए हैं। सरिता ने इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडी, अकाउंटेंसी तीनों में 200 में से 200 एवं इंग्लिश में 200 में से 194 अंक हासिल किए है।

मूलतः उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल निवासी सरिता के पिता प्रकाश कुमार पेशे से व्यवसायी हैं एवं माता बेबी प्रजापत गृहिणी हैं। सरिता भविष्य में चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है। सरिता प्रजापति ने हाल ही में 12वीं सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में 99.00 प्रतिशत के साथ ऑल इंडिया लेवल पर 6ठी रैंक हासिल की एवं स्टेट टेलेंट सर्च एग्जामिनेषन में सम्पूर्ण राजस्थान में ऑल बोर्ड टॉपर्स में प्रथम रैंक हासिल की है। पढ़ाई के साथ सरिता को ड्रॉइंग व म्यूजिक का भी शौक है।

नियती नेहरा ने 800 में से 794 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंकर बनी है। कुल 160 में से 159 प्रश्न सही किए हैं। नियती ने ज्योग्राफी, हिस्ट्री, साइकोलॉजी तीनों में 200 में से 200 एवं पॉलिटिकल साइंस में 200 में से 194 अंक हासिल किए है। मूलतः सांवलोद, बुहाना, झुन्झुनूं निवासी नियती के पिता नवीन नेहरा पेशे से कॉन्ट्रेक्टर हैं एवं माता प्रमिला देवी गृहिणी हैं। नियती भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। नियती ने हाल ही में 12वीं सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए है एवं स्टेट टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन में सम्पूर्ण राजस्थान में ऑल बोर्ड टॉपर्स में 19वीं रैंक हासिल की है।

Related Articles