करगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने पर शहीदों को नमन
करगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने पर शहीदों को नमन

झुंझुनूं : एसएस मोदी विद्या विहार में करगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाई। मुख्य अतिथि कैप्टन सीताराम थे। विशिष्ट अतिथि कैप्टन ओमप्रकाश, सूबेदार जाकिर हुसैन व सहायक पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान थे। एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों की अगवानी की और अमर जवान ज्योति को सलामी दी। प्राचार्य विजय मसीह ने बताया कि नयना ने अंग्रेजी भाषण से शहीदों को नमन किया।
इशिका कालेर ने कारगिल युद्ध के साक्षी बने अपने पिता के अनुभव व एक फौजी परिवार की मनोदशा के बारे में बताया। बच्चों ने देशभक्ति गीत व नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने 1962, 1965, 1972 के युद्ध के बार में बताया और अनुभव साझा किए। उन्होंने सैनिक से सीख लेने की प्रेरणा दी और निस्वार्थ भाव से देश प्रेम की बात कही। एसीबी द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय समन्वयक मनीष अग्रवाल ने अतिथियों का अभिनंदन किया। एनसीसी कैडेट्स ने पौधे लगाए। मंच संचालन देवयानी, अक्षा व गर्विशा ने किया। मुंबई प्रवासी ट्रस्टी शशिकांत मोदी, ऋषि कुमार बरासिया व गीलूराम मोदी ने शुभकामनाएं दी।