वारदात को अंजाम देने से पहले पकड़ा गया बदमाश:नीमकाथाना पुलिस ने बरामद किया एक देसी कट्टा और तीन कारतूस
वारदात को अंजाम देने से पहले पकड़ा गया बदमाश:नीमकाथाना पुलिस ने बरामद किया एक देसी कट्टा और तीन कारतूस

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला स्पेशल टीम और सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सदर थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हेड कांस्टेबल सुनील कुमार स्पेशल टीम के साथ मकड़ी फाटक के पास पहुंचे। जहां एक संदिग्ध से पूछताछ कर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिस पर पुलिस ने आरोपी डेहरा जोड़ी निवासी सुरेंद्र कसाना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने के लिए जीएसटी के हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार के विशेष भूमिका रही।
सदर थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया।