जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : माँ वाउचर योजना को लेकर शुक्रवार को सीएमएस सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी बीसीएमओ एवं सोनोग्राफी सेंटर्स मालिकों को बुलाकर मां वाउचर योजना से गर्भवती महिलाओं को लाभ देने की प्रक्रिया के बारे में समझाया गया। सीएमएचओ डॉक्टर राजकुमार दांगी ने बताया कि मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को एक वाउचर दिया जाएगा जिसके माध्यम से वह अपनी सोनोग्राफी की जांच अपने नजदीकी सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क करवा सकेंगी। योजना की क्रियान्वयन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं मीटिंग में प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया गया।