राजस्थान खो – खो संघ के चुनाव संपन्न : महिला जिला अध्यक्ष ज्योति तनवानी का मनोनयन

झुंझुनूं : राजस्थान खो खो संघ की साधारण सभा की बैठक अजमेर में आयोजित की गई बैठक में राजस्थान खो खो संघ के चुनाव 2024 से 28 तक के लिए संपन्न हुए चुनाव मैं मुख्य चुनाव अधिकारी अजयपाल गहलोत, भारतीय खो खो महासंघ के पर्यवेक्षक उपकार सिंह व राज- स्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर के पर्यवेक्षक रामनिवास खेल अधिकारी राजस्थान स्टेट ओलंपिक संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर उपस्थित थे।
इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी अजयपाल गहलोत ने कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी की घोषणा की जिसमें अजगर अली सचिव एवं झुंझुनूं खो खो संघ के सचिव सीमा बागोरिया को राजस्थान खो खो संघ के सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।
इस अवसर पर झुंझुनूं जिला खो खो संघ के अध्यक्ष शिवकरण जानू, राजस्थान टीम के कोच अनिल बागोरिया, खेलो इंडिया कोच उम्मेद सिंह शेखावत, के.एस इंटरनेशनल स्कूल बगड़ के डायरेक्टर डॉक्टर रविंद्र सिंह शेखावत, कैप्टन जयवीर सिंह शेखावत, प्राचार्य शशि बाला सांगवान, स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी बगड़ के राकेश सैनी, गुरुदयाल, रजनीश, अरविंद कुमार, राहुल यादव, झुंझुनूं स्वर्ण जयंती स्टेडियम से खेल अधिकारी राजेश ओला और मालीराम ओला, सभी ने मिलकर बधाई दी वह जिले के खो-खो संघ के सभी खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। सीमा बागोरिया को राजस्थान खो खो संघ के सदस्य ने कहा जल्द ही झुंझुनूं जिले में खिलाड़ियों के हित में कैंप लगाया जाएगा जिसमें नेशनल लेवल के कोच प्रशिक्षण देंगे जिससे खिलाड़ियों का फायदा होगा और वह राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झुंझुनूं के खिलाड़ी खेलेंगे