[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अस्पताल में कर्मचारियों के साथ मारपीट:डेढ़ घंटे तक किया कार्य बहिष्कार, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

अस्पताल में कर्मचारियों के साथ मारपीट:डेढ़ घंटे तक किया कार्य बहिष्कार, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

अस्पताल में कर्मचारियों के साथ मारपीट:डेढ़ घंटे तक किया कार्य बहिष्कार, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा 

फतेहपुर : फतेहपुर के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के कार्मिक के साथ मारपीट के बाद करीब डेढ़ घंटे तक कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार किया। उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत सहायक रेडियोग्राफर सुनील कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे वह एक्स-रे रूम में काम कर रहे थे। तभी तीन चार युवक उनके पास आए और कहा कि यह काम करना है। जिस पर मैंने उन्हें कहा कि 2 मिनट रुकिए, मैं एक काम करके आपका काम करता हूं।

मरीजों को हुई परेशानी।
मरीजों को हुई परेशानी।

गाली-गलौज कर मारपीट की

इसके बाद उन्होंने पहले मुझे धमकियां दी और उसके बाद मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लग गए। इसके बाद मेरे साथ काम कर रहे सहायक रेडियोग्राफर मुकेश कुमार और चंद्रकांता ने जब बीच बचाव किया तो उन्होंने इनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। ऐसे में अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने आकर हमें छुड़ाया। मारपीट की सूचना के बाद अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भारी भीड़ हो गई। मारपीट की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीन युवकों को पकड़कर थाने ले गई।

समझाइश के बाद शुरू हुआ काम।
समझाइश के बाद शुरू हुआ काम।

डेढ़ घंटे तक डॉक्टर्स ने रखा कार्य बहिष्कार

मारपीट की सूचना के बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मचारियों ने डेढ़ घंटे तक कार्य का बहिष्कार रखा। जिसके बाद अस्पताल में अपना इलाज करने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। मामला बढ़ता देख कोतवाली थाना अधिकारी सुभाष बिजारणिया खुद अस्पताल पहुंचे। अस्पताल की तरफ से मारपीट का मामला भी कोतवाली थाने में दर्द करवाया गया। डेढ़ घंटे बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को समय पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम देते हुए काम वापस शुरू किया।

फतेहपुर कोतवाली थानाधिकारी सुभाष बीजारणीया ने बताया- ट्रॉमा सेंटर के तीन कर्मचारियों के साथ मारपीट और धक्का मुक्की करने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को डिटेन कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles