जयपुर में कैबिनेट एवं प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने क्यामसरिया बहनों को किया सम्मानित
जयपुर में कैबिनेट एवं प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने क्यामसरिया बहनों को किया सम्मानित

जयपुर/झुंझुनूं : जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया में नाम दर्ज होने पर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया का जयपुर में कैबिनेट मंत्री एवं झुंझुनूं जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। झुंझुनूं में क्यामसरिया बहनों द्वारा स्वयं के खर्चे पर निर्मित 121 फीट लम्बी झाड़ू का उद्घघाटन 27 फरवरी 2024 को कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा ही किया गया था।