नवलगढ़ : कोलसिया में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा कोलसिया द्वारा गांव के सरकारी स्कूल में पंखे भेंट किए गए। शाखा प्रबंधक भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि बैंक के 117वें स्थापना दिवस के मौके पर कोलसिया स्थित श्री सीताराम शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 7 पंखे भेंट किए है। इस कार्य के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से बैंककर्मियों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रशांत आलड़िया, सुनील गोदारा, कुलदीप, नवीन कुमार सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।