नवलगढ़ : नवलगढ़ के पुरानी सब्जी मंडी में स्थित ज्वेलर्स की दुकान का चोरों ने शटर काटकर चोरी का प्रयास किया है, लेकिन कुछ कारणों के चलते चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल हो गए। कस्बे में रविवार की देर रात चोरों ने पुरानी सब्जी मंडी में स्थित सोमनाथ ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर वारदात को अंजाम देना प्रयास किया, चोरों ने दुकान का शटर भी काट दिया, लेकिन बिना वारदात को अंजाम दिए ही चोर फरार हो गए।
दुकान के मालिक रमाकांत सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह लोगों ने दुकान का शटर काटने की सूचना दी, जिस पर वह दुकान पर पहुंचा, लेकिन दुकान को खोल कर देखा तो दुकान में रखी हुई लाखों की ज्वेलरी सुरक्षित थी, दुकान के शटर का कुछ हिस्सा काटा हुआ था और शटर के काटे हुए हिस्से पर अखबार लगा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। गौरतलब है कि ज्वेलर्स की दुकान में भारी मात्रा में सोने व चांदी के आभूषण थे अन्यथा बड़ी चोरी की वारदात हो सकती थी। चोरी का प्रयास विफल होने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
जानकारी में यह बात भी सामने आई की पास में ही एक कपड़े की दुकान में विवाद हो गया था, विवाद के चलते रात 12 बजे के करीब पुलिस मौके पर पहुंची थी। लोगों का दावा है कि पुलिस रात दो बजे तक यहां पर चक्कर काट रही थी, अलसुबह चार बजे चाय की दुकान वाले ने अपनी दुकान खोल ली थी। ऐसे में कई सवाल है जो खड़े हो रहे है।