झुंझुनूं : शहर के इंदिरा नगर में दो सांडों की लड़ाई में घर के बाहर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार मालिक मुस्तकिम खान ने बताया कि घर के बाहर उनकी कार खड़ी थी जो सुबह करीब 8 बजे दो सांडों की लड़ाई में क्षतिग्रस्त हो गई। तीन महीने में दूसरी बार आवारा पशुओं के कारण उनकी कार टूटी है।
सांडों की लड़ाई से पास में ही स्थित पार्क में आने जाने वाले लोग दहशत में आ गए। इंदिरा नगर वासियों ने बताया कि पूरे दिन आस-पास आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। पार्क में बच्चे, बूढ़ों का आना जाना रहता है जिसके कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। इससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। नगरपरिषद को इस समस्या का जल्द ही समाधान करना चाहिए।