नीमकाथाना : नीमकाथाना के राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की जिला स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डीपीसी नियमित करवाने सहित कई मांगों पर चर्चा हुई।
जिला अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा ने कहा कि शिक्षकों की मांग ज्ञापन के जरिए राज्य सरकार तक पहुंचाई जाएगी। साथ ही शिक्षकों की मांगों पर अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी ने फिर से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है इस जिम्मेदारी से जो भी शिक्षक हितों में कार्य होंगे उनको तत्परता से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। जिला कार्यकारिणी की बैठक में रमेश कुमार वर्मा को फिर से कार्य करने का जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
जिलाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की है। बैठक में रोस्टर व्यवस्था चालू करने, बैक लोग के खाली पदों को भरना, एसटी- एससी की छात्रवृत्ति की बढ़ाना सहित प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्ष को अपने-अपने ब्लॉक में 500-500 पौधे लगाने का संकल्प दिलाया।