‘नाक रगड़ते हुए आओगे…’ कांग्रेस MLA हरीश चौधरी को लेकर ये क्या बोल गईं गोगामेड़ी की पत्नी
कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी के बयान को लेकर दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी लीला शेखावत ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिन गढ़, किलों और ठाकुरों की बात आप कर रहे हैं जो वे हमेशा से ही विदेशी आक्रमणों के खिलाफ खड़े रहे।
जयपुर : कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने विधानसभा के बजट सत्र में ठाकुर का कुआं नामक कविता सुनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट ठाकुरों और महलों और किलों में रहने वाले लोगों के लिए है। इस बजट में आदिवासियों, दलितों और ओबीसी वर्ग के लिए कुछ भी खास नहीं है। जैसे ही उनका यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ राजपूत समाज के लोग और संगठन उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।
इस बीच श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने कांग्रेस विधायक को चेतावनी दी है। लीला शेखावत ने कहा कि सुधर जाओ वरना नाक रगड़ते हुए आओगे। उन्होंने कहा बजट सिर्फ राजपूतों का नहीं बल्कि 36 कौम के लोगों के काम आने वाला है। आप किसी एक जाति को टारगेट कर भाईचारा खत्म मत कीजिए। बजट में ऐसा क्या है जो महलों और ठाकुरों के लिए है?
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी लीला शेखावत द्वारा दिया गया बयान pic.twitter.com/knUX1ABmoy
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) July 20, 2024
हमारी कौम सबको साथ लेकर चलती है
जिन गढ़, किलों और ठाकुरों की बात आप कर रहे हैं जो वे हमेशा से ही विदेशी आक्रमणों के खिलाफ खड़े रहे। जनता को इन्हीं किलों और महलों में शरण दी। लीला शेखावत यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे कहा कि बहन-बेटी की अस्मिता, गौ रक्षा और मंदिरों की सुरक्षा के लिए हम लोग लड़े और आज भी लड़ते हैं। हमने किसी को भी पराया नहीं समझा। हमारी कौम सबको साथ लेकर चलना जानती है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी लीला शेखावत द्वारा दिया गया वक्तव्य pic.twitter.com/xBUBXnuDQ6
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) July 20, 2024
नाक रगड़नी पड़ जाएगी
दिवंगत गोगामेड़ी की पत्नी ने कहा कि दीया कुमार ने बजट पेश करते हुए मंदिरों और पर्यटन स्थलों को बजट में जगह दी तो आप क्या चाहते हैं कि वे चीजें खराब और जर्जर हो जाएं? 60-70 साल की उम्र में भी आपको अक्ल नहीं आई क्या? कल को भी आप नाक रगड़ते हुए हमारे पास ही आओगे, यह भी मैं आपको समझा देती हूं। हमारे ऊपर सामंतवाद का ठपा भी आपके जैसे लोग ही लगाते हैं समय रहते सुधर जाओ। उन्होंने आगे कहा कि आप विधायक हो सीएम नहीं, नाक रगड़नी पड़ जाएगी।