गोवंश पर तेजाब डालने के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं:गौरक्षक दल ने रैली निकाल कर कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की
गोवंश पर तेजाब डालने के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं:गौरक्षक दल ने रैली निकाल कर कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की

झुंझुनूं : गोवंश पर तेजाब डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज गोरक्षा दल के सदस्यों ने शनिवार को झुंझुनूं में प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में युवा रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
धरना देकर जमकर नारेबाजी की। गौ रक्षक दल के सदस्य धीरज ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से शहर में गोवंश पर तेजाब डालने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अकेले किसान कॉलोनी में 10 से 12 गो वंश तेजाब डाले हुए मिले हैं। इस मामले को लेकर एसपी को अवगत कराया था। उन्होंने जल्द कार्रवाई की बात कही थी।
इसके बावजूद आज तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई नहीं होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलन्द हो रहे हैं। ऐसी घटना लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि गोवंश पर हो रहे अत्याचारों के आरोपियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होना दुखद है।
इससे गौरक्षक दलों के सदस्यों में भारी आक्रोश है। अगर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो झुंझुनूं का आपसी माहौल खराब हो सकता है। प्रदर्शन के बाद गौरक्षक सदस्यों की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान लोकेन्द्र, पवन, सुमित चौधरी, साहिल, प्रदीप, अंकित, मनीष, आदित्य, संदीप सहित बड़ी संख्या में गौरक्षक सदस्य मौजूद रहे।