[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निजी स्कूल की बस को परिवहन विभाग ने किया जब्त:3 दिन पहले ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुसी, विभाग ने चैकिंग अभियान किया शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

निजी स्कूल की बस को परिवहन विभाग ने किया जब्त:3 दिन पहले ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुसी, विभाग ने चैकिंग अभियान किया शुरू

निजी स्कूल की बस को परिवहन विभाग ने किया जब्त:3 दिन पहले ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर गड्ढे में घुसी, विभाग ने चैकिंग अभियान किया शुरू

पचेरीकलां : पचेरीकलां में शुक्रवार को बिना फिटनेस के दौड़ रही एक निजी स्कूल की बस को परिवहन विभाग ने जब्त किया है। इस दौरान विभाग की टीम ने स्कूल बसों का चैकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को माजरी गांव से पचेरी की ओर आ रही बस पीपल मोड़ पर ओवरटेक करते समय स्कूल बस का संतुलन बिगड़ने से बस खड्डे में जा पहुंची। इस दौरान बच्चों की जान पर आफत बन आई थी, लेकिन बस सड़क किनारे रुक जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया।

ग्रामीणों ने बताया कि के उमराव सिंह आर्य एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित सोनी देवी इंटरनेशनल स्कूल की बस सुबह स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल आ रही। रास्ते में ओवरटेक की लापरवाही से बस का संतुलन बिगड़ने पर खड्डे पचेरी कलां में चल गई। जिससे बच्चे डर कर चिल्लाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तथा बच्चों को बस से निकालकर सड़क पर खड़ा किया। ग्रामीणों ने स्कूल बस के ड्राइवर को इस तरह की लापरवाही ना करने की बातें कही तथा कागज़ व फिटनेस प्रदुषण एवं बस की बीमार हालात को लेकर सवाल उठाया तो स्कूल मलिक ने धमकी देते हुए कहा कि आपको पूछने का अधिकार नहीं है। स्कूल के बच्चों व बस को लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए तथा पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई करवा देने की धमकी दी।

ग्रामीणों ने बताया कि बस के टायरों में कट लगी हुई है तथा टायर फटने से बड़ा हादसा हो सकता है। इस प्रकार मोटी रकम फीस देने वाले अभिभावकों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दो माह पहले हुए हरियाणा के हादसे को अभी भूले नहीं थे कि सोनी देवी स्कूल के बस कि जिस प्रकार से खड्डे में जाने की घटना घटा सामने आई है। इस बात को लेकर चिंतित होना चाहिए।

सूचना पर परिवहन निरीक्षक रोहिताश भगासरा पचेरीकलां पहुंचे तथा बस के बारे में जानकारी जुटाकर उसे जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि बस को पचेरीकलां थाने में खड़ा करवाया गया है तथा उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles