हर साल की भांति इस साल भी अपने माता-पिता की स्मृति में की कॉपियां वितरित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के भामाशाह ने हर साल की भांति इस साल भी अपने माता-पिता की स्मृति में की कॉपियां वितरित खेतड़ी कस्बे के शनि मंदिर के पास स्थित शहीद अजीत सिंह सोडा प्राथमिक विद्यालय एवं इसी परिसर में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक प्राथमिक संस्कृत विद्यालय के अलावा कस्बे की श्री रघुनाथ गौशाला के पास स्थित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय खेतड़ी में कस्बे के पूर्व पालिका अध्यक्ष बिजेश शाह के द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में सभी तीनों विद्यालयों में विद्यालयों में उपस्थित बच्चों की संख्या के हिसाब से प्रत्येक बच्चे को दो-दो कॉपियां एक कार्यक्रम के तहत वितरित की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह बिजेश शाह थे विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता एवं पार्षद प्रतिनिधि डॉ सोमदत्त भगत कैलाश स्वामी चंदा नारिया पार्षद नागेंद्र सोडा पवन भार्गव संजय नालपुरिया समाजसेवी अशोक झोझू एवं श्री बालाजी लाफिंग ग्रुप के प्रधान संरक्षक व शिक्षाविध विशम्भर लाल शर्मा बीलवा वाले थे कार्यक्रम में सबसे पहले सभी तीनो विद्यालयों में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों का सम्मान किया गया इसके बाद उपस्थित बच्चों को दो-दो का कापिंया मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि तथा विद्यालयों के शिक्षकों के कर कमलो के द्वारा वितरित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शाह एवं विशिष्ट डॉक्टर सोमदत्त भगत ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों की तुलना में शिक्षा का स्तर अच्छा है प्राइवेट स्कूलों में सिर्फ शिक्षा ही मिलती है जबकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा और संस्कार दोनों मिलते हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि जब तक आप में अनुशासन नहीं होगा तब तक आप शिक्षा और संस्कार ग्रहण नहीं कर सकते हैं अतः शिक्षा और संस्कार ग्रहण करने का सबसे पहला नियम है अनुशासन का होना। आपको हर चीज मे टाइम के मैनेजमेंट का ध्यान रखना होगा शिक्षा के साथ-साथ संस्कार में आपमें बड़ों का अभिवादन करना गुरु एवं माता-पिता का सम्मान करना जैसी छोटी-छोटी बातों का गुण होना बहुत ही जरूरी है और पढ़ाई आपको बिल्कुल मन लगाकर करनी चाहिए क्योंकि आप में से ही कोई डॉक्टर इंजीनियर शिक्षक कलेक्टर के अलावा राजनीति के क्षेत्र में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री तक भी बनेंगे। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकीय शहीद अजीत सिंह सोडा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जगराम ने बताया की बिजेश शाह पिछले 15 सालों से सरकारी विद्यालयों में अपने माता-पिता की याद में कभी कॉपियां कभी स्कूल की पोशाकें के अलावा सर्दियों में स्वेटर आदि वितरित करते आए हैं उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की की शाह को जितना भगवान ने आज तक दे रखा है उससे हजार गुना तक और देवे जिससे वे तथा उनका परिवार जब तक विद्यालय रहे तब तक विद्यालय में ऐसे ही बच्चों का उत्साह बढ़ाते रहे।
कार्यक्रम में इस अवसर पर उपरोक्त सदस्यों के अलावा विद्यालय स्टाफ में से शिक्षिका चंदा कुमावत उषा सुमन सीमा शिक्षक जुगल किशोर अमित कुमार शर्मा बाबूलाल शर्मा जगदीश प्रसाद सीताराम मुकेश कुमार विश्वंभर सैनी रजत कुमार शिक्षिका कविता शर्मा सहित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे