सीकर : कक्षा 12वीं के छात्र मोहित की आत्महत्या के मामले में कार्रवाई करने सहित अन्य मांगों पर परिजन व ग्रामीणों ने धरना दिया। बुधवार सुबह एसके अस्पताल पहुंचे लोगों ने परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिलाने, शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने व निष्पक्ष जांच सहित अन्य मांगों पर धरना शुरू किया। इस दौरान एसएफआई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
धरने पर सांसद अमराराम भी पहुंचे। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। आठ घंटे तक धरने पर बैठे परिजनों की देर शाम को पुलिस से मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना खत्म हुआ और परिजन पोस्टमार्टम करवाकर शव लेकर रवाना हो गए। धरने के दौरान भाजपा नेता हरिराम रणवां, रतनसिंह पिलानिया, जयप्रकाश पूनिया, एसएफआई जिला सचिव महिपाल गुर्जर, उपाध्यक्ष दाउद खान आदि मौजूद रहे।
इन मांगों पर बनी सहमति : मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर रिपोर्ट बना राज्य सरकार को भेजने, घटना से जुड़े सभी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग जब्त करने व जिले के हॉस्टल की जांच के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति बनाने की मांग पर पुलिस से सहमति बनने पर परिजनों व ग्रामीणों ने धरना खत्म किया। मामले को लेकर उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा का कहना है कि मोहित के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसकी एफएसएल जांच करवाई जाएगी।