[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पेपर लीक पर बोले नेता प्रतिपक्ष- हम मछलियों को पकड़ रहे हैं, मगरमच्छ अब भी खुले घूम रहे हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पेपर लीक पर बोले नेता प्रतिपक्ष- हम मछलियों को पकड़ रहे हैं, मगरमच्छ अब भी खुले घूम रहे हैं

विधानसभा में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके दो-दो मंत्री अग्निवीर हो गए हैं, एक तो मंत्री बन गए लेकिन चुनाव हार गए और दूसरे मंत्री बने और इस्तीफा दे दिया। पेपर लीक के मामले में जूली ने कहा कि हम सिर्फ मछलियों को पकड़ रहे हैं और मगरमच्छ खुले घूम रहे हैं।

जयपुर : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज विधानसभा में अपने भाषण में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके तो मंत्री ही 4 साल नहीं पकड़ पा रहे हैं, सरकार क्या कर रही है इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए।

पेपर लीक के मामले पर बोलते हुए जूली ने कहा कि आज बच्चे पढ़ना चाहते हैं, आगे बढ़ना चाहते हैं पर यह पेपर लीक बच्चों को आगे बढ़ने से रोक रहा है, इस पर सदन की जिम्मेदारी बनती है कि हम सब मिलकर इस पेपर लीक का सफाया करें। उन्होंने कहा कि हमारे एक-दूसरे पर आरोप लगाने से उन बच्चों का भविष्य नहीं बन रहा है, जो जीवन में कुछ करना चाहते हैं।

टीकाराम जूली ने कहा कि जो पेपर लीक पर सबसे पहले और सख्त कानून बना, वह राजस्थान में हमारी सरकार ने बनाया, जिसके तहत 10 करोड़ का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान रखा गया। यदि मामले में सरकारी कर्मचारी लिप्त थे तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने का प्रावधान रखा गया। केंद्र सरकार ने भी पेपर लीक पर कानून बनाया है पर वह राजस्थान सरकार के कानून के मुकाबले सिर्फ 10% ही है। हालांकि उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, पेपर लीक रुकना चाहिए, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ रुकना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिताजी एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने पर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Related Articles