जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ के तत्वाधान में मंगलवार 16 जुलाई 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानसिंह का नवलगढ़ में एक दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। स्काउट गाइड प्रधान मुरली मनोहर चोबदार ने बताया कि बिगनर्स कोर्स का शुभारंभ ईस वंदना से हुआ, कोर्स में नवलगढ़ ब्लॉक के अध्यापक अध्यापिकाओ ने भाग लिया । एक दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेकर इस पवित्र आन्दोलन से जुडने हेतु संभागियों को प्रेरित करने हेतु अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार सैनी एवं कुलदीप पूनिया, मानसिंहका विद्यालय के संस्था प्रधान बिजेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य वार्ताकार रामावतार सबलानिया लीडर ट्रेनर, शिवप्रसाद वर्मा स्काउटर, सचिव दशरथ लाल सैनी, गाइड कैप्टन सुनीता बेनीवाल, ने आए हुए अध्यापकों, अध्यापिकाओ को स्काउट गाइड की सामान्य जानकारी दी एवं इस आंदोलन में भागीदार बनने हेतु प्रेरित किया । राष्ट्र गान के साथ शिविर का समापन हुआ ।