झुंझुनूं : झुंझुनूं में चैलासी गांव के शहबाज उर्फ धोलू की मौत के मामले में इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को कायमखानी व राजपूत समाज ने धरना- प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रट पर एकत्रित हुए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक के परिवार को मुआवजा, हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि 6 मई को चैलासी निवासी शहबाज उर्फ धोलू की हत्या कर पेड़ पर लटका दिया था। शुरुआत में पुलिस ने आश्वासन दिया कि हत्या करने वालों को पकड़ा जाएगा। हत्या के तहत ही मामला दर्ज किया जाएगा।
आखिर में पुलिस ने हत्या के मामले को आत्महत्या में बदल दिया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट भी नहीं मिली। पुलिस मामले में किसी तरह से मदद नही कर रही है। उन्होंने बताया कि धोलू अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाला था। परिवार का सहारा छिन गया है। अगर जल्द ही न्याय इंसाफ नहीं मिला तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
धरने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुण्डा भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब तक मामले की सही जांच नही होगी। आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, अपराध बेलगाम हो गया है।
गौरतलब है कि 6 मई को चैलासी निवासी शाहबाज का मीलों की ढाणी के जोहड़ में नीम के पेड़ पर शव लटका मिला था। गले में तोलिया था, उसकी पीठ पर चोट के निशान थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए एक नामजद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। मृतक शहबाज घोड़ी रखता था और शादियों में घोड़ी भेजता था। घटना वाले दिन वह अपने दोस्त के साथ पैसे लेने गया था।