खेतड़ीनगर : केसीसी प्रोजेक्ट के तत्वाधान में मंगलवार को केसीसी अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी महाप्रबंधक पीडी बोहरा ने विधिवत रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएस सजवाण, मयुख चटर्जी, एसएम अली, डा. गोपाल राठी, विपिन शर्मा ओफिसर्स एसोशिएशन अध्यक्ष सवाई सिंह सिराधना, राजवीर, केटीएसएस महामंत्री बिड़दूराम सैनी, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, डा. काव्या समाज सेवी हरीराम गुर्जर मौजूद थे। अध्यक्षता डा. सुजिता ने की। एस गुहा, दिनेश ग्रोवर, आर एस सजवान, सरपंच प्रतिनिधि हरिराम गुर्जर, बिड़दू राम सैनी मौजूद थे।
शिविर प्रभारी ऋचा भटनागर ने बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे से दो बजे रेनबो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नारनौल की टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क जांच की गई। शिविर में डा. पवन यादव (जनरल फिजिशियन), डा. अशोक कुमार (गैस्ट्रोएंटरलॉजी व लीवर रोग विशेषज्ञ), डॉ भानु, डा. पूनित, डा. राकेश, डा. प्रमोद, डा. रजनीश द्वारा निशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान 120 लोगों की निशुल्क जांच कर दवा वितरण की गई। इस मौके पर महेंद्र सैन, सीके ज्योतिष, मनोज लमोरिया, बाबूलाल सैनी, पार्वती देवी, करण, सतवीर चौधरी, मुरारी, अशोक कुमार, केशर चावला आदि मौजूद थे।