दहेज प्रथा, बाल विवाह, मृत्यु भोज त्यागने का संकल्प
दहेज प्रथा, बाल विवाह, मृत्यु भोज त्यागने का संकल्प

झुंझुनूं : आदिवासी सेवा संस्थान की बैठक रविवार को चूरू रोड स्थित मीणा छात्रावास स्थित कार्यालय में हुई। संस्था संयोजक व पूर्व प्राचार्य रामकुमार सिंह मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज के व्याप्त दहेज प्रथा, बाल विवाह व मृत्यु भोज जैसे अभिशाप को समाप्त करने, समाज के विकास में अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही विश्व आदिवासी दिवस मनाने के बारे में विस्तार से विचार किया।
इस दौरान संस्था के महासचिव हरिसिंह मीणा, जिला विधिक सलाहकार एडवोकेट धर्मवीर मीणा, सुरेंद्र सिंह मीणा, ओमप्रकाश मीणा, अनिल मीणा, छात्रावास प्रभारी रामचंद्र मीणा, जगन सिंह मीणा, टोडाराम मीणा, एडवोकेट राजेश मीणा, संदीप मीणा, बाबूलाल मीणा, आदित्य मीणा, लोकेश मीणा, धीरेंद्र मीणा, सुरेंद्र मीणा आदि मौजूद थे।