भावरिया को मिला सामाजिक समरसता अवार्ड
भावरिया को मिला सामाजिक समरसता अवार्ड

बबाई : उप तहसील के नोरंगपुरा पंचायत के पूर्व सरपंच व समाजसेवी ताराचंद भावरिया को भूटान में सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक समन्वय अवार्ड से नवाजा गया। सम्मान प्राप्त करने के लिए भावरिया किन्हीं कारणों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भूटान नहीं जा सके थे। इस पर संस्था के सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी भूटान से उक्त अवार्ड लेकर भावरिया को सौंपने शनिवार को नोरंगपुरा गांव आए।
पंचायत भवन में नोरंगपुरा के ग्रामीणों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता सरपंच कमला भावरिया ने की। मुख्य अतिथि प्रधान एडवोकेट मनीषा गुर्जर थीं। सरपंच विजय सिंह सेफरागुवार, उपसरपंच चौथूराम सिराधना, वेदप्रकाश आदित्य, उप प्रधानाचार्य दयाराम सैनी, पूर्व सरपंच ग्यारसीलाल, रामवतार विशिष्ट अतिथि थे।