194 वें दिन भी धरना जारी : लग जाऐं चाहें कितने ही साल नहर की मुहिम जारी रखेंगे,झुकादेंगे सरकार को
194 वें दिन भी धरना जारी : लग जाऐं चाहें कितने ही साल नहर की मुहिम जारी रखेंगे,झुकादेंगे सरकार को

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में आज 194 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर आज किसानों ने कहा है कि अभी आज से चौथे दिन हमारे यमुना नहर मुहिम आन्दोलन को शांतिपूर्ण 200 दिन पूरा हो जाएगा अतः हम उस दिन सरकार के लिए शद्बुद्धि यज्ञ करेंगे और गायत्री मंत्र का जाप भी करेंगे। जिससे सरकार को शांतिपूर्ण बैठे किसानों की बात की तरफ ध्यानाकृष्ट हो ।वरन सरकार को चुनावी माहौल में जीत की जुगत लगाने के अलावा कुछ नहीं सूझता है।
शेखावाटी क्षेत्र 300 किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसने बड़े शुष्क इलाके में पानी की आ रही भारी समस्या को तो कोई ओर उपर आसमान से आऐंगे वो सुधार करेंगे। सरकार की कोई ड्यूटी नहीं है हम तो सिर्फ वोट लेलें, मंत्री बनकर ऐश करो। इतनी बड़ी सरकार की हठधर्मिता व लापरवाही इस शेखावाटी को तो ले ही डुबेगी परन्तु खैर सरकार की भी नहीं है ।जनता जनार्दन सब देख रही है सब फैसला कर देगी।नहर आन्दोलन से बीजेपी सरकारों ने यह बहाना बना कर दूरी बनाकर टालने का मानस बनारखा है कि शेखावाटी नहर आन्दोलन कांग्रेस का प्रोजेक्ट है। जबकि ये महामारी पानी की है। जीवन बचाने के लिए सीधी समस्या है इस गैर राजनीतिक आन्दोलन को पार्टी से जोड़ना कोरी थोथी जाड़ पिसाई करते हुए पल्ला झाड़ते फिरने व काम नहीं करने की जिद्द है। काम या तो करना नहीं चाहते या इनके वश में नहीं है। और वश में नहीं है तो छुपते छुपाते क्यों फिरते हैं जनता जनार्दन के साथ आन्दोलन पर उतरना होगा ।यहि एकमात्र समाधान है ।
धरने पर आज पचास किलोमीटर दूर से पहुंचे युवा किसानों प्रमोद कुमार सिलसला व दिनेश कुमार बडबर ने कहा कि हमारे गांवों में पानी बिलकुल सूख चूका है । और ऐसे में हमारे पुस्तैनी रोजगार कृषि का ह्रास हुआ है जिसकी भरपाई अन्य कोई रोजगार नहीं है जो करदे । यदि सरकार नहर प्रदान करदे तो शेखावाटी का यह रोजगार फिर से जीवित हो उठेगा और यहां का नागरिक सम्मान के साथ सिर उठाकर ज़ीने योग्य हो जाऐगा। हम किसानों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर इनके समर्थन में खड़े हो गए हैं आन्दोलन बहुत बड़ा होगा। सरकार को नहर के लिए कोई ठोस फैसला लेकर शेखावाटी को जिंदा करने की कोशिश करनी चाहिए ।
धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग कमांडर सुनिता, किसान नेता रणधीर सिंह ओला, सुनिता बेनिवाल, मधु पुहानियां, ताराचंद तानाण, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, शोभानन्द,सौरभ सैनी,सन्दीप तानाण, करण कटारिया,सन्दीप सैनी, राहुल, विनोद,गौरधन, जगराम योगी, सतवीर चाहर, जयसिंह हलवाई, राजेश चाहर आदि मौजूद रहे।