राणासर के लाल आशु झाझडिया ने फहराया परचम
22 वीं राज्य स्तरीय एयर राइफल (जुनियर) में जीता स्वर्ण पदक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : मारवाड़ी में एक कहावत हैं पूत के पांव पालने में दिख जाते है इस कहावत को चरितार्थ किया है राणासर के लाल आशु झाझडिया पुत्र सुनील झाझडिया ने जिन्होंने 3 जुलाई से 14 जुलाई तक जगतपुरा, जयपुर में आयोजित 22 वीं राज्य स्तरीय एयर राइफल 10 मीटर जूनियर में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस खुशी के अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक केशर सिंह ने बताया हैं कि प्रतिभा एवं नदी के पानी किसी के मोहताज नहीं होते हैं वो अपना रास्ता स्वयं बना लेते हैं किसान परिवार में जन्में आशु झाझडिया कि बचपन से राइफल में रुचि रही है। पुत्र की इस सफलता से पुरे परिवार में खुशी का माहौल है। आशु के दादा कैप्टन फुलचंद झाझडिया, दादी उमराव देवी, मां सुनीता, ताऊजी अनिल कुमार, बड़ी मां सायर, भाई कैप्टन अमन झाझडिया सहित ग्रामवासियों ने खुशी का इजहार किया एवं आशु को आर्शीवाद दिया। आशु ने बताया कि अब वह राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले एयर शुटिंग के तैयारी करेगा।