[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यथाशीघ्र हो बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन ताकि जल्द मिले आमजन को लाभ: सांवत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यथाशीघ्र हो बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन ताकि जल्द मिले आमजन को लाभ: सांवत

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश, कहा- बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भू-आवंटन व बजट प्राप्ति के प्रस्ताव रखें तैयार, जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित सेटेलाइट अस्पताल के लिए गढ़ स्थित शहरी पीएचसी का किया अवलोकन, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू : खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सांवत ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिले के विकास को लेकर हुई बजट घोषणाओं की यथाशीघ्र क्रियान्विति के लिए अधिकारियों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, एसडीएम बिजेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी सचिव सांवत ने एक-एक कर सभी विभागों की बजट घोषणाओं और उनके क्रियान्वयन के लिए प्रस्तावित कार्यवाही पर चर्चा की और कहा कि जिले में हुई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भू-आंवटन व बजट प्राप्ति के प्रस्ताव तैयार रखें व राज्य स्तर पर किए जाने वाले पत्राचार सहित समस्त कार्यवाही समयबद्ध सुनिश्चित करें। इसी के साथ बजट घोषणाओं के लिए भूमि की आवश्यकता देखते हुए उपलब्ध भूमि का चिन्हीकरण करें तथा कार्ययोजना तैयार करें। इसके लिए साइट विजिट कर स्पष्ट प्लान बनाएं तथा राज्य स्तर से आवश्यक मार्गदर्शन लें।

उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं में किए जाने वाले निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य हमारी प्राथमिकता है। बजट घोषणाओं में आवश्यक टेंडर प्रक्रिया, डीपीआर तैयार करने के लिए टाइमलाइन निर्धारित करें तथा समयबद्ध रूप से कार्ययोजना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में हुई बजट घोषणाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली तथा डीपीआर तैयार करने, भूमि आंवटन व टेंडर प्रक्रिया आदि के लिए टाइमलाइन निर्धारित की।

इस अवसर पर उन्होंने चूरू में कृषि महाविद्यालय खोले जाने, गढ़ पीएचसी को सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत करने, ओम काॅलोनी व रामनगर तिराहा पर आरयूबी निर्माण, रिंग रोड़, सरदारशहर डेयरी में सुदृढ़ीकरण व विस्तार कार्य सहित जिले में हुई समस्त बजट घोषणाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से बजट घोषणाओं के भूमि आंवटन चिन्हीकरण व प्रस्ताव तथा राज्य स्तर पर किए जाने पत्राचार व आवश्यक कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीएफओ भवानी सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, सीएमएचओ डाॅ मनोज शर्मा, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डिस्काॅम एसई वीआई परिहार, आईसीडीएस उपनिदेशक डाॅ नरेन्द्र सिंह, वाटरशेड एसई महेन्द्र सिंह सूरा, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, एपीआरओ मनीष कुमार, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, लोहिया काॅलेज से धीरज बाकोलिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह, काॅपरेटिव एमडी मदनलाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विभागीय योजनाओं व सेवाओं की समीक्षा

बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने विभिन्न विभागीय योजनाओं व सेवाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मिलावटी वस्तुओं पर नियंत्राण के लिए जिले में खाद्य सामग्री की जांच व सैंपल के संबंध में सीएमएचओ डाॅ मनोज शर्मा से चर्चा करते हुए कहा कि मिलावटखोरी व मिलावटखोरों पर अंकुश लगे तथा लिए गए सैंपल में प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हम पर जनता के स्वास्थ्य की बड़ी जिम्मेदारी है। अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन करते हुए जनता के स्वास्थ्य व हितों की सुरक्षा करें।

वीडीओ को काॅल कर ली पौधरोपण की जानकारी

जिले में चल रहे पौधरोपण अभियान की जानकारी लेते हुए सांवत ने कहा कि पौधरोपण करना ही पर्याप्त नहीं है। हमें पौधों के समुचित सर्वाइवल के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी। पौधरोपण के दौरान ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर चलाए जा रहे व्यापक वृक्षारोपण अभियान के लिए पौधों की समुचित देखभाल के लिए कार्मिकों व संरक्षकों को जिम्मेदारी दें व समय-समय पर आवश्यक फीडबैक लें ताकि सर्वाइवल पाॅसिबिलिटी को शत-प्रतिशत प्राप्त किया जा सके। बैठक के दौरान ही उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी विनित को फोन कर रेड़ा ग्राम पंचायत में किए जा रहे पौधरोपण गतिविधियों की चर्चा की। उन्होंने विनित से जानकारी ली कि वह किस कार्य के इंचार्ज है तथा पौधरोपण के अन्य कार्यों के लिए किसे इंचार्ज बनाया गया है। इसी के साथ विनित को दिए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की।

आशान्वित ब्लाॅक को लेकर जानकारी ली

उन्होंने आशान्वित ब्लाॅक कार्यक्रम के तहत 6 इंडीकेटर्स के संबंध में चर्चा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग व एनयूएलएम से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर पिछड़ेपन के कारणों की जानकारी लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश प्रदान किए। इसी क्रम में उन्होंने गत 28 व 29 मई को हुई उनकी यात्रा के दौरान प्राप्त हुए प्रकरणों में कार्यवाही की जानकारी ली।

प्रस्तावित सेटेलाइट अस्पताल का किया निरीक्षण

बैठक के बाद प्रभारी सचिव सांवत ने बजट घोषणा के अनुसार सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत किए जाने वाले जिला मुख्यालय पर गढ़ स्थित शहरी पीएचसी का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गढ़ भवन हैरिटेज संपत्ति है। इसे देखते हुए इस तरह से सेटेलाइट अस्पताल डवलपमेंट का प्रस्ताव तैयार करें कि इसका हैरिटेज लुक भी बरकरार रहे और क्षेत्रा की आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं भी डवलप हो सके। उन्होंने सीएमएचओ डाॅ मनोज शर्मा से कहा कि चिकित्सा आवश्यकताओं को देखते हुए एनएचएम से एस्टीमेट और प्लान तैयार करवाएं ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार भविष्य में इसका लाभ आमजन को मिल सके। इस दौरान उन्होंने गढ़ परिसर में ही स्थित एमसीएच विंग का निरीक्षण किया तथा दवा, प्रसव, बेड व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। शिशु रोग चिकित्सक डाॅ सुधीर सोनी ने व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की। इस दौरान जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles