बीरमसर व चरला खनन क्षेत्र में किया पौधरोपण
बीरमसर व चरला खनन क्षेत्र में किया पौधरोपण

चूरू : सहायक खनि अभियंता नौरंगलाल मेघवाल के नेतृत्व में क्रेशर मालिकों, प्रतिनिधियों ने जिले के रतनगढ़ की बीरमसर पहाड़ी क्षेत्र तथा सुजानगढ़ के चरला में पौधरोपण किया।
मेघवाल ने बताया कि बीरमसर पहाड़ी क्षेत्र में स्थापित श्रीबालाजी स्टोन क्रेशर उद्योग, गणपती स्टोन क्रेशर उद्योग, हरिओम क्रेशर उद्योग, शेखावाटी स्टोन क्रेशर उद्योग सहित स्थानों पर खान विभाग के तत्वावधान में 550 छायादार पौधे लगाए गए।
उन्होंने बताया कि बीरमसर में पौधो की सार संभाल व वाटरिंग की जिम्मेदारी संबंधित क्रेशर मालिकों ने ली। इसी क्रम में सुजानगढ़ के चरला ग्राम क्षेत्र में मैसर्स बाबा रामदेव स्टोन इण्डस्ट्रीज व अन्य खनन पट्टा क्षेत्रों में 200 छायादार पौधे लगाए गए। खान मालिकों व प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में वर्षा ऋतु में अधिकाधिक पौधारोपण कर सांर संभाल करने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान खनिकार्यदेशक अर्जुन राम, प्रदीप कुमार, देवेन्द्र बेदी, सुरेश बुगालिया सहित अन्य उपस्थित रहे।