[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दस लोगों पर डीजे पर हमला करने का आरोप, हमला कर डीजे का लैपटॉप मशीन भी ले गए साथ,


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

दस लोगों पर डीजे पर हमला करने का आरोप, हमला कर डीजे का लैपटॉप मशीन भी ले गए साथ,

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा 

फतेहपुर-सीकर : शुक्रवार को 10 लोगों पर डीजे का पीछे करके डीजे सहित गाड़ी चालक पर हमला करने सहित डीजे का सामान चुराकर ले जाने का मामला सदर थाने में दर्ज करवाया गया है, सदर थाना इलाके के ताजसर गांव निवासी हंसराज पुत्र हीराराम ने सदर थाना मे रिपोर्ट दर्ज करवाई की गुरुवार रात्रि को वह डीजे बजाकर मंडावा की तरफ से फतेहपुर की तरफ वापस आ रहा था तभी मंडावा के पास चार-पांच मोटरसाइकिल पर 10 लड़कों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुके तो मोटरसाइकिल सवार युवको ने हमारे पिछे हो गए इसके बाद जब हम ताजसर गांव के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार लोगो ने डीजे के आगे पीछे मोटरसाइकिल लगाकर लाठियां से चलते डीजे पर मारने लगे जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया इसके बाद पिकअप पर लगा डीजे अनबैलेंस होते हुए सड़क पर आ गिरा डीजे पलटी खाने के बाद हम डीजे से निकलकर खेतों की ओर भागे तो पीछे से उन लोगों द्वारा हम पर हमला किया गया लेकिन हम अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए, हंसराज ने बताया कि हमला करने वाले विकास जांगिड़ तथा मुकेश जांगिड़ निवासी बलोद बड़ी को वह जानते हैं इनके अलावा सात आठ अन्य लोग भी थे जिन्हें वह नहीं जानते हैं।

डीजे पर लगी मशीन और लैपटॉप ले गए साथ।
हंसराज ने बताया कि हमारे भाग जाने के बाद आरोपियों ने डीजे को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा डीजे में रखा सामान लैपटॉप डीजे बजाने की मशीन लेकर वहां से फरार हो गए घटना की सूचना देर रात्रि सदर पुलिस को दी गई जिस पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।

Related Articles