सड़क के बीच में बंद हुआ डस्ट से भरा ट्रोला:गड्ढे में गिरने से हुआ खराब, लंबे जाम के बाद पुलिस ने जेसीबी से ट्रोले को हटवाया
सड़क के बीच में बंद हुआ डस्ट से भरा ट्रोला:गड्ढे में गिरने से हुआ खराब, लंबे जाम के बाद पुलिस ने जेसीबी से ट्रोले को हटवाया

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के पपुरना में टूटी सड़क पर देर रात को डस्ट से भरा ट्रोला बीच सड़क में खराब हो जाने से खेतड़ी – नीमकाथाना सड़क पर आवागमन बंद हो गया। इस दौरान सुबह खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा जेसीबी मशीन की मदद से ट्रोले को हटवाकर रास्ते को खुलवाया गया। इस दौरान स्टेट हाईवे बंद हो जाने से सड़क पर वाहनों की कतारें लग गई तथा वाहनों को गाडराटा की ओर डायवर्ट कर निकाला गया।
थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि देर रात को एक ट्रोला ड्राइवर खेतड़ी के खनन क्षेत्र से डस्ट भरकर खेतड़ी की ओर आ रहा था। इस दौरान जब वह पपुरना के पास पहुंचा तो सड़क टूटी होने के कारण ट्रोला गड्ढे में गिरने से खराब हो गया। जिससे वह बीच रास्ते में ही खड़ा हो गया। ट्रोले के बीच रास्ते में खराब हो जाने से सिंघाना से नीमकाथाना, जयपुर जाने वाला रास्ता बंद हो गया।
पपुरना में सड़क मार्ग बंद होने व जाम लग जाने की सूचना पर वह मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा वाहनों को गाडराटा की ओर डायवर्ट कर जाम को खुलवाया गया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से खेतड़ी से नीमकाथाना जाने वाले स्टेट हाईवे का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य में लगी ठेका कंपनी की ओर से जगह-जगह पुलिया निर्माण का काम अधर में छोड़ रखा है। इसके अलावा गांवों के बीच से होकर गुजरने वाले स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य पुरा नही किया, जिससे जगह-जगह सड़क में गड्ढे बने हुए है।
टूटी सड़कों पर बरसात का पानी जमा होने से गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे राहगीर आए दिन हादसों का शिकार हो रहे है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने को लेकर ग्रामीणों की ओर से कई बार प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग को अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है। थानाधिकारी ने बताया कि जेसीबी मशीन लगाकर ट्रोले को भी बीच सड़क में हटाकर रास्ते को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।