बोलोरो-कार की भिड़ंत में दो पुलिसकर्मी समेत 3 घायल:घायल हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को जयपुर रेफर किया
बोलोरो-कार की भिड़ंत में दो पुलिसकर्मी समेत 3 घायल:घायल हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को जयपुर रेफर किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं के मंडावा थाना क्षेत्र के दिनवा गांव में गुरुवार सुबह बोलेरो और बलेनो कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और एक महिला घायल हो गई। हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को गंभीर हालात में जयपुर रेफर किया है। जानकारी के अनुसार मण्डावा थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विनोद खींची, कॉन्स्टेबल पूनम गुरुवार सुबह बलेनो कार से एक महिला का नवलगढ़ में बयान करवाने जा रहे थे। इस दौरान दीनवा बस स्टैंड पर सामने से आ रही बोलेरा कार से टक्कर हो गई।
हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बलेनो में सवार तीनों को मण्डावा अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल को झुंझुनू के राजकीय बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से हेड कॉन्स्टेबल विनोद खींची, कॉन्स्टेबल पूनम को गंभीर हालात में जयपुर रेफर किया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे की जानकारी ली। वहीं बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर दी। हेड कॉन्स्टेबल विनोद खींची अलवर का रहने वाला है। वहीं कॉन्स्टेबल पूनम सीकर जिले की निवासी है। दोनों काफी समय से मण्डावा थाना में तैनात है।