[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांवलिया सेठ के भंडार में निकले 18.95 करोड़ रुपए:चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी, 88 किलो चांदी भी मिली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांवलिया सेठ के भंडार में निकले 18.95 करोड़ रुपए:चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी, 88 किलो चांदी भी मिली

सांवलिया सेठ के भंडार में निकले 18.95 करोड़ रुपए:चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी, 88 किलो चांदी भी मिली

चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के अराध्य देव भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से निकली राशि की चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गई है। ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से मिली राशि की भी गिनती की गई। दोनों को मिलाकर अभी तक कुल 18 करोड़ 95 लाख 55 हजार 471 रुपयों की काउंटिंग हो गई है। कुछ रुपयों की गिनती अभी बाकी है। इस महीने कुल 505 ग्राम 50 मिलीग्राम सोना और 88 किलो 877 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है।

मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी में 4 जुलाई को भंडार खोला गया था। पहले दिन की गिनती के बाद तीन दिनों तक काउंटिंग नहीं हुई। अभी तक चार राउंड हो चुके है। चौथे राउंड में सिर्फ 62 लाख एक हजार रुपयों की गिनती हुई थी, जिसके बाद चारों राउंड में 15 करोड़ 46 लाख 42 हजार रुपयों की गिनती हो चुकी है।

ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से भी आया दान

ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से लगभग 3 करोड़ 49 लाख 13 हजार 471 रुपए मिले थे। जिसे जोड़ने के बाद कुल 18 करोड़ 95 लाख 55 हजार 471 रुपयों की प्राप्ति हो गई है। कुछ रुपयों की गिनती अभी भी बाकी है।

88 किलो चांदी मिली

इसी तरह, भंडार से 305 ग्राम चांदी और 27 किलो 250 ग्राम चांदी मिली थी। भेंट कक्ष से 200 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना और 61 किलो 627 ग्राम चांदी भी मिली है। यानी इस महीने कुल 505 ग्राम 50 मिलीग्राम सोना और 88 किलो 877 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई है। इस दौरान मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भैरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम जरवाल, कार्य वाहक प्रशासनिक अधिकारी सेकंड लहरी लाल मौजूद थे।

Related Articles