राजस्थान गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैडेट्स द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’:महानिदेशालय एन सी सी नई दिल्ली के महानिदेशक ले.जनरल गुरबीरपाल सिंह ने राजस्थान निदेशालय एन सी सी का निरीक्षण किया
राजस्थान गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैडेट्स द्वारा 'गार्ड ऑफ ऑनर':महानिदेशालय एन सी सी नई दिल्ली के महानिदेशक ले.जनरल गुरबीरपाल सिंह ने राजस्थान निदेशालय एन सी सी का निरीक्षण किया

जयपुर : एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने बताया की महानिदेशक ले.जनरल गुरबीर पाल सिंह, परम विशिष्ट सेवा मेडल(PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल(AVSM), विशिष्ट सेवा मेडल(VSM) ने आज गुलाबी नगरी मे राजस्थान निदेशालय एन सीसीका निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान राजस्थान निदेशालय के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने महानिदेशक महोदय का जोश और उत्साह के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर राजस्थान निदेशालय एन सी सी के निदेशक कर्नल नितिन सहरावत राज्य के चारों ग्रुप जयपुर, जोधपुर उदयपुर, कोटा के ग्रुप कमांडरो और राजस्थान एन सी सी के उच्चाधिकारी, मीडिया प्रभारी ,स्टाफ आदि उपस्थित थे।

मीडिया प्रभारी नंद किशोर शर्मा ने बताया कि महानिदेशक ले. जनरल गुरबीरपाल सिंह को को एन सी सी राजस्थान निदेशालय का निरीक्षण के अवसर पर जयपुर ग्रुप के प्रथम राजस्थान गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कैडेट्स द्वारा “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया गया। एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि महानिदेशक एनसीसी ने मंगलवार को राजस्थान एन सी सी का निरीक्षण किया तथा राज्य के सभी चार ग्रुप हैडक्वाटर्स के ग्रुप कमांडरों से क्षेत्रीय केडेट्स की ट्रेनिंग, कुशल प्रशिक्षण पर प्रतिपुष्टि जानकारी हासिल कर उन्हें आगामी वर्ष की ट्रेनिंग गतिविधियों के प्रस्तावित प्रारूप के सुचारू संचालन हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर महानिदेशक महोदय ने निदेशालय में संचालित सभी विभागों एवं शाखों का निरीक्षण कर कार्य प्रणाली का जायजा लिया तथा समस्त कर्मचारियों एवं विभागाध्यक्ष और उनके कुशल प्रबंधन एवं कार्य शैली की सराहना करते हुए उन्हें सदैव कार्य के प्रति सजग एवं सुलभ प्रेमी हेतु प्रेरित किया।

इस दौरान महानिदेशक ने राजस्थान निदेशालय परिसर में एक पेड़ लगाकर राष्ट्रीय कैडेट कोर के एक कैडेट एक पेड अभियान को आगे बढ़ते हुए बताया कि एनसीसी में प्रत्येक वर्ष लगभग 7 लाख में केडेट भर्ती होती हैं जिसमें एक कैडेट एक पेड़ का अभियान के तहत वृक्षारोपण करवाकर एनसीसी की 3 साल की ट्रेनिंग के दौरान उसे पेड़ की देखरेख की शपथ दिलाई जाएगी। इस प्रकार कैडेट का प्रकृति के प्रति प्रेम भावना एवं रुझान, देशभक्ति की भांति ही उनमें जागृत किया जाता है

निरीक्षण के बाद महानिदेशक महोदय ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि जयपुर दौरे का उनका मुख्य विषय एनसीसी विस्तार योजना को लागू करना है जिसके तहत राजस्थान निदेशालय को करीब 11374 वैकेंसी दी एवं इस वर्ष रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृत की गई है इस योजना के तहत विस्तारित कैडेट के ट्रेनिंग हेतु 88 भूतपूर्व सैनिकों को भी एग्रीमेंट के तहत भर्ती किया जाएगा । इस संदर्भ में संपूर्ण दिशा निर्देश तैयार कर लिए गए हैं जिन्हें आगामी शिक्षण वर्ष में लागू कर दिया जाएगा।