[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुबह 5 बजे करता था वारदात:सीकर से थार किराए पर ले जयपुर के हॉस्टलों से मोबाइल चुराने आता था बीएससी छात्र


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सुबह 5 बजे करता था वारदात:सीकर से थार किराए पर ले जयपुर के हॉस्टलों से मोबाइल चुराने आता था बीएससी छात्र

सुबह 5 बजे करता था वारदात:सीकर से थार किराए पर ले जयपुर के हॉस्टलों से मोबाइल चुराने आता था बीएससी छात्र

सीकर : सीकर से थार कार किराए पर लेकर जयपुर में गोपालपुरा बायपास गुर्जर की थड़ी के आसपास के हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों के मोबाइल चुराने वाले आराेपी बीएससी सेकंड ईयर के छात्र काे मानसराेवर थाना पुलिस ने मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने 6 बार वारदात कर 25 से ज्यादा कीमती मोबाइल चुराए हैं, उनमें से 16 बरामद भी कर लिए।

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि आराेपी पवन बिजारणियां (20) निवासी रेवासी-बोद सीकर काे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि वह शाैक पूरे करने के लिए मोबाइल चुराकर बेच देता था। आराेपी ने सभी वारदातें गुर्जर की थड़ी गोपालपुरा बाइपास इलाके में की जहां काेचिंग सेंटर के साथ इलाके के हॉस्टलों में छात्र रहते हैं। मोबाइल चुराने के बाद सिम निकाल देता था, ताकि ट्रेस नहीं हाे सके।

इस तरह करता था वारदात

आराेपी पवन वारदात के एक दिन पहले किराए पर लग्जरी कार लेता और फिर नम्बर प्लेट बदल लेता था। वह कार से गुर्जर की थड़ी के आस-पास के बॉयज हॉस्टल व पीजी की जल्द सुबह रैकी करता। हॉस्टल या पीजी का मैन गेट खुला देखकर उसके सामने कार काे खड़ी कर देता।

इसके बाद किसी काे शक ना हाे, इसलिए मोबाइल से बात करता हुआ अन्दर चला जाता था। देर रात तक पढ़ने वाले छात्र सुबह की गहरी नींद में मिलते। इसका फायदा उठाकर आरोपी छात्रों के कमराें से आसानी से मोबाइल चुराकर ले जाता था। वारदात के बाद सीकर जाते समय रास्ते में फिर से नंबर प्लेट असली लगा लेता था।

मानसराेवर थाना क्षेत्र केे गुर्जर की थड़ी इलाके में गत सप्ताह हॉस्टल में रहने वाले 20 से अधिक छात्रों के मोबाइल चाेरी हो गए। इसके बाद एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन के निर्देशन में एसीपी मानसराेवर संजय शर्मा के सुपर विजन में थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व टीम बनाई गई।

सीसीटीवी से कार के रूट का पता चला

रूट पता करने को 100 सीसीटीवी खंगाले। जिसमें थार अजमेर राेड एक्सप्रेस हाईवे से हरमाड़ा फिर रानौली टोल के सीसीटीवी में दिखी। 1 मोबाइल की लाेकेशन भी साथ थी। टाेल के सीसीटीवी में कार के नम्बर आरजे 23 टीए 4510 दिखे। इससे वाहन मालिक और फिर पवन को खोज निकाला।

Related Articles