[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हजरत सैयद महबूब उर रहमान नियाजी का 8वां उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हजरत सैयद महबूब उर रहमान नियाजी का 8वां उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न

हजरत सैयद महबूब उर रहमान नियाजी का 8वां उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न

जयपुर : संसार चंद रोड स्थित मीरजी दरगाह में हजरत सैयद महबूब उर रहमान नियाजी का आठवां उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ। दरगाह के सज्जादा नशीन डॉ. सैयद हबीब उर रहमान नियाजी ने बताया कि 3 दिन के उर्स मुबारक में अलग-अलग दिन अलग-अलग कार्यक्रमों रहे। पहले दिन देश भर के मशहूर क्लासिकल फनकातो ने अपने फन पेश किया। दूसरे दिन शाम को मगरिब के बाद चादरों का सिलसिला शुरू हुआ। देशभर से अकीदतमंदों ने अपनी मुरादों की चादर पेश की।

रात को कव्वाली की महफिल सजी, जो देर रात तक चली। तीसरे दिन कुल की रस्म के उर्स का समापन हुआ। दरगाह के नायाब सज्जादानशीन सैयद फैज उर रहमान नियाजी ने कहा कि देशभर से हजारों की तादाद में मुरीद जयपुर पहुंचे और अपने हकीकत के फूल पेश कर दुआ और मन्नतें मांगी। तीनों दिन लंगर का प्रोग्राम रहा, जिसमें हजारों लोगों ने लंगर खाया। अंत मेंं कुल की रस्म के साथ उर्स मुकम्मल हुआ।

Related Articles