पुलिया का निर्माण बीच में ही छोड़ा:खेतड़ी के करमाड़ी में गांव में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- पानी की निकासी नहीं होने से हो रही परेशानी
पुलिया का निर्माण बीच में ही छोड़ा:खेतड़ी के करमाड़ी में गांव में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कहा- पानी की निकासी नहीं होने से हो रही परेशानी
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के करमाड़ी गांव में पुलिया का निर्माण बीच में ही छोड़ देने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कर रही ठेका कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुलिया का निर्माण पूरा करने की मांग की है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया कि खेतड़ी से नीमकाथाना स्टेट हाइवे 13 का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुए दो माह बीत गए, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य करने वाली ठेका कंपनी ने जगह जगह पुलिया का कार्य अधर में ही छोड़ दिया। करमाड़ी गांव में पूर्व में पूलिया बना हुआ था, जिसके नीचे से पहाड़ों से आने वाला पानी निकल जाता था। सड़क निर्माण में लगी ठेका कंपनी ने पूर्व में बने पूलिया को दबा दिया तथा उसके ऊपर दोबारा से पुलिया का निर्माण नहीं करवाया गया। पुलिया निर्माण का काम अधर में छोड़ देने से अब पहाड़ों से आने वाला पानी सड़क पार नहीं कर पा रहा है। जिसके चलते पानी एकत्रित होकर पास ही बसी बस्तियों के मकानों में घुस गया। क्षेत्र में हुई बरसात के बाद मकानों में पानी घुसने पर ग्रामीणों ने ठेका कंपनी को सूचना दी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचे तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर ठेका कंपनी ने अधर में छोड़े गए पुलिया का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है। ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर कंपनी के सुपरवाइजर कंवरसिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जल्द जेसीबी मशीन लगाकर पानी की निकासी करवाने तथा जल्द निर्माण कार्य पुरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर राकेश सैनी, नेतराम सैनी, बाबूलाल सैनी, गुरदयाल, प्रेम कुमार चोपड़ा, रामनिवास, सतवीर, कैलाश, प्रदीप, विकास, मनोहरी देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।