प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत के जन्म दिन को लेकर खेतड़ी में 6 दिन पेड़ लगाओ जन्म दिन मनाओ महा अभियान के तहत 251 पेड़ लगाएं गए: शीशराम गुर्जर
प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद सन्तोष अहलावत के जन्म दिन को लेकर खेतड़ी में 6 दिन पेड़ लगाओ जन्म दिन मनाओ महा अभियान के तहत 251 पेड़ लगाएं गए: शीशराम गुर्जर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : सन्तोष अहलावत पूर्व सांसद झुंझुनूं पूर्व विधायक सूरजगढ़ व प्रदेश महामंत्री भाजपा राजस्थान के 6 तारीख के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में खेतड़ी छेत्र में सन्तोष अहलावत के द्वारा पेड़ लगाओ जन्म दिन मनाओ महा अभियान के तहत खेतड़ी छेत्र में बनाए गए सदस्य डॉ शीशराम गुर्जर मानोता ने बताया की अहलावत के जन्म दिवस को एक अलग पहचान देने व माननीय प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने के लिए हमारी खेतड़ी छेत्र की टीम द्वारा एक जुलाई से 6 जुलाई तक पेड़ लगाओ अहलावत का जन्म दिन मनाओ अभियान के तहत पहले दिन खेतड़ी के राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल में दूसरे दिन ग्राम पंचायत छेत्र मानोता कलां में तीसरे दिन गोठड़ा ग्राम पंचायत छेत्र के खेतड़ी नगर के हाथी पार्क व टाउन की आवासीय कॉलोनी में व चौथे दिन खेतड़ी के विभिन्न हिस्सों में व अभियान के पांचवे दिन ढाणी भरगडान व छटे जन्म दिवस के दिन छेत्र के विभिन्न गांव धर्मदडा, मानोता, शिमला, दुधवा, रोजड़ा, टीलावली, सांकड़ा, गुणी नीचा, ढहर वाला, पपूरना, संजय नगर, अधाना की ढाणी, टीबा की ढाणी आदि में पेड़ लगाकर अभियान को सफल बनाया डॉ शीशराम गुर्जर ने बताया कि संतोष अहलावत के जन्म दिवस पर छ: दिन के पेड़ लगाओ जन्म दिवस मनाओ अभियान के तहत खेतड़ी छेत्र में 251 पौधे लगाए गए।
इस दौरान टीम में मोनू मेघवाल गोठड़ा, अजय चंदेला मानोता, अमन सैनी ढाणी बाढ़, नरेन्द्र सिंह मोगली, कैलाश चोपड़ा, बुधराम गुर्जर, सुनीता चनिजा गोठड़ा, सुशीला जाट कॉपर, मंजू गुर्जर देवता, मुनेश गुर्जर दुधवा, बलेश गुर्जर मेहाड़ा गुर्जरवास, कृष्ण सैनी खेतड़ी, सुरेश कुमावत बागौर, मुन्नालाल मुक्कड़ रोजडा, अजय सुरोलिया पपुरना, हेमराज गुर्जर संजय नगर, सविता डांगी, राजेश गुर्जर, अभिषेक सैनी खेतड़ी, मंजू धायल कॉपर, हवासिंह सांगवान, राजेंद्र चनिजा, विनोद चंदेला मानोता, सुरेश जसरापुर, सुनीता जसरापुर, सुशीला पाजी, वंदना शर्मा कॉपर, सुमन गुर्जर तातीजा, प्रहलाद दौराता भजनावाला, आदि मौजूद रहे