टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज व डाटा पैक की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ पिलानी में एआईडीवाईओ ने किया विरोध प्रदर्शन
टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज व डाटा पैक की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ पिलानी में एआईडीवाईओ ने किया विरोध प्रदर्शन
पिलानी: टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों द्वारा रिचार्ज व डाटा पैक की कीमतों में 25% तक की बढ़ोत्तरी किये जाने पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन (AIDYO) की ओर से आज पिलानी में त्रिवेणी प्याऊ और बड़ चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन का संचालन संदीप शर्मा ने किया व मुख्य वक्ता राज्य अध्यक्ष विष्णु वर्मा थे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य वक्ता विष्णु वर्मा ने कहा कि आज के दौर में सारी सरकारी सेवाओं का डिजिलाइजेशन कर दिया गया है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, ऑनलाइन क्लासेस, ऑनलाइन फॉर्म एवं परीक्षा के लिए छात्रों, युवाओं सहित हर वर्ग की निर्भरता मोबाइल और इंटरनेट पर बढ़ती जा रही है। इंटरनेट और मोबाइल डाटा रिचार्ज लोगों के जीवन का अपरिहार्य अंग बन चुका है। ऐसे में जबकि जनता महंगाई और बेरोजगारी से पहले ही त्रस्त है, टेलिकॉम कंपनियों ने डाटा रिचार्ज कीमतें बढ़ा कर उपभोक्ताओं के लिए हालात और मुश्किल कर दिए हैं।
कॉमरेड विष्णु शर्मा ने कहा कि दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से मोबाइल उपभोक्ताओं के हित में निष्पक्ष, पारदर्शी एव सुरक्षित नीति व माहौल बनाने की अपेक्षा की जाती है लेकिन वह ऐसी स्थिति में निजी कंपनियों पर रोक लगाने की बजाय मूकदर्शक की भूमिका में है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन इस सरकारी संस्था (TRAI) से मांग करता है कि वह तुरंत प्रभाव से निजी कंपनियों को रिचार्ज व डेटा शुल्क में की गई वृद्धि को वापस लेने के लिए आदेशित करे और साथ ही बीएसएनएल जैसी सरकारी टेलीकॉम कंपनी को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस कदम उठाए।
वक्ताओं ने कहा कि सिर्फ जन आंदोलन ही एक अंतिम रास्ता है जिसके द्वारा सरकार पर दबाव बनाकर निजी टेलीकॉम कंपनियों की लूट से बचा जा सकता है।
प्रदर्शन में ये हुए शामिल
टेलिकॉम कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में एआईडीवाईओ के अभिषेक, दीपक, ओजस्वी, प्रदीप आलड़िया, रविकांत पांडे, हेमन्त, अमित, मनोज कुमार, निखिल, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, सुशील, मनोज शर्मा, सीताराम, पवन, कैलाश, सुभाष, झंडूराम, विनोद, विकास प्रजापति, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन झुंझुनूं जिला कमेटी अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा व अन्य लोग शामिल हुए।