कलक्टर सत्यानी की संवेदनशीलता, दिव्यांग को हाथोंहाथ मिली ट्राईसाईकिल
कलक्टर सत्यानी की संवेदनशीलता, दिव्यांग को हाथोंहाथ मिली ट्राईसाईकिल

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी की संवेदनशीलता से मंगलवार को दिव्यांग राजकुमार सैनी को हाथोंहाथ ट्राईसाईकिल मिल गई। जिला कलक्टर के निर्देश पर सामाजिक न्याय एवं विभाग की ओर से दिव्यांग को हाथोंहाथ ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाई गई, ट्राईसाईकिल पाकर दिव्यांग सैनी का चेहरा खिल उठा।
चूरू स्थित शेखसरिया कुआ के पास रहने वाले दिव्यांग राजकुमार सैनी ने बताया कि वह चलन निःशक्तता श्रेणी का दिव्यांग है। मुझे दोनों पैर नहीं होने के कारण आवागमन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस वजह से मैंने इस समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी से सहायता की गुहार लगाई, जिस पर जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने तत्काल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेंद्र सिंह को निर्देश प्रदान किए कि दिव्यांग को ट्राईसाईकिल उपलब्ध करवाएं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने परिवाद पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए दिव्यांग राजकुमार सैनी को ट्राईसाईकिल प्रदान की। ट्राईसाईकिल प्राप्त करते ही दिव्यांग काफी खुश हुआ और उसने राज्य सरकार व जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सुजानगढ अतिरिक्त कलक्टर मंगलाराम गोदारा, एडीपीआर कुमार अजय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक प्रोग्रामर विजय खेड़ीवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लाखन सिंह बीका, छात्रावास अधीक्षक संदीप कुमार झाझड़िया, सहायक कार्मिक सुभाष आदि उपस्थित रहे।