[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतों से 300 फीट केबल चोरी कर भागे 3 बदमाशों को पकड़ा : पुलिस को कई वारदातें खुलने की उम्मीद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

खेतों से 300 फीट केबल चोरी कर भागे 3 बदमाशों को पकड़ा : पुलिस को कई वारदातें खुलने की उम्मीद

खेतों से 300 फीट केबल चोरी कर भागे 3 बदमाशों को पकड़ा : पुलिस को कई वारदातें खुलने की उम्मीद

नीमकाथाना : डाबला की ढाणी पोसवालों की तन जिलो के खेतों से ट्यूबवैल की 300 फीट केबल को काटकर चोरी कर भागते हुए तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। बाद में तीनों को पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस के मुताबिक ढाणी के झाबरमल पुत्र नाथूराम गुर्जर और भगवानाराम पुत्र परसाराम के खेत में 29 जून को केबल चोर गैंग के तीन शातिर बदमाश ट्यूबवैल की केबल काटकर चोरी कर रहे थे। उसी दौरान ओमप्रकाश गुर्जर ने आरोपियों को देख लिया। तीनों चोरी की केबल लेकर भागने लगे। ओमप्रकाश गुर्जर ने शोर किया। इसके बाद खेतों में मौजूद अशोक गुर्जर व अन्य लोगों ने तीनों बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया। चोरों को पकड़ने के बाद लोगों ने पीटना शुरू किया तो ग्रामीणों ने बचा लिया।

चोरी की केबल के साथ पकड़े गए बदमाश गुजरात के हैं। भावनगर के सतपाड़ा गरियाघर निवासी प्रकाश पुत्र रामजीलाल, गुजरात के वीरमगांव सिहोर निवासी रणजीत पुत्र मंगतराम और देतरोज सानिया थाना निवासी रमेश पुत्र किशन को पकड़ा है। उनके पास खेतों से चोरी की कई 15 हजार रुपए की लागत की 300 फीट केबल भी मिली। ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों के खिलाफ डाबला पुलिस में केबल चोरी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। इधर, डाबला पुलिस ने आरोपियों ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातें खुलेंगी : खेतों में बिजली केबल चोरी की वारदात करते पकड़े गए गुजराती गैंग के बदमाशों ंसे पूछताछ में पुलिस को केबल चोरी की कई वारदातें खुलने की उम्मीद है।

Related Articles