झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा पहली बार नवनियुक्त राजकीय कार्मिकों के उत्साह वर्धन के लिए 29 जून को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा । जिला स्तरीय कार्यक्रम सूचना केंद्र सभागार में सुबह 11 बजे शुरू होगा । जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि वर्चुअल कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कार्मिकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस दौरान कार्मिकों को नियुक्ति -पत्र व वेलकम किट प्रदान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव राज्य सरकार द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है। यह उत्सव राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने की प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है।