175 वें दिन भी धरना जारी : रोडवेज रिटायरमेंट कल्याण समिति ने दिया समर्थन नहर आन्दोलन को
175 वें दिन भी धरना जारी : रोडवेज रिटायरमेंट कल्याण समिति ने दिया समर्थन नहर आन्दोलन को

चिडावा : चिडावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर आन्दोलन में बैठे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में आज 175 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर पहुँच कर आज रोडवेज रिटायरमेंट कल्याण समिति झुंझुनूं के पदाधिकारियों ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी झुंझुनूं जिले की पूरी टीम तहे दिल से समर्थन में है तन मन धन से किसानों का साथ देने आई है और जबतक नहर प्राप्ति में सफलता नहीं मिलेगी हटेंगे नहीं। सरकार ने सोच रखा हो कहीं कि शेखावाटी क्षेत्र के लोग सोऐ हुए हैं परन्तु ये जाग्रत हैं धर्यवान हैं, सोचते हैं कि सरकार हमारे बारे में सोच ही ले। पर जब उठखडा होगा ना किसान तो शेखावाटी सीज कर देंगे, जाम कर देंगे, ट्रेन भी रोक देंगे, उग्र होने में अब ज्यादा देरी नहीं है।
दिल्ली के जन्तर मन्तर तक सौ किसानों की पदयात्रा, ताजेवाला कूच एक लाख का जत्था, प्रदर्शन, रैली, सभा, अनशन, सबकुछ याद है हमें झुकाकर ही चैन की सांस लेंगे। और इन सब में किसी भी प्रकार की प्रशासनिक, सरकारी दखलंदाजी बर्दाश्त से बाहर की बात होगी। किसान की मांग वाजिब एवं क्षेत्र के हक में होने के बावजुद भी सरकार ने हमेशा शेखावाटी की उपेक्षा ही की है। लेकिन अब नहर के रूप में हमारे समझौते का पानी नहीं दिया तो गुस्से में है धरतीपुत्र जो बन पडेगा वाजिब होगा सब कुछ फैसला लेकर किसी ठोस निर्णय पर पहुँच कर अपना जीवन बचाने का हक तो सबको है।
धरने पर आज किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, महामन्त्री मदनसिंह यादव, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, महिला विंग अध्यक्षा सुनिता खेदड, ताराचंद तानाण, रोडवेज प्रभुराम नारनौलिया, गजराज कटेवा महावीर मील, महिपाल भाम्भू, जयन्त चौधरी, ईश्वर सिंह, सौरभ सैनी, रजत सैनी, जयसिंह, करण कटारिया, राजेश चाहर, सतीश कुमार, मालाराम, बनवारीलाल, भगवानाराम, रामसिंह पायल, राजपाल चाहर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।