[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

नीमकाथाना : जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने बिजली विभाग, नगर परिषद, आईसीडीएस, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी सहित अन्य विभागों के संपर्क पोर्टल एवं पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों को छः माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों /शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि वर्षा के समय नालियां बंद होने की स्थिति में पानी सड़कों पर आने के साथ ही घरों और दुकानों में घुसने की शिकायतें आती है। लोगों को वर्षाकाल में परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए अविलंब नगर परिषद् एवं पीडब्लुडी नालियों की सफाई करवाए। सड़कों पर जमा मिट्टी और मलवा हटाने शहर के जल भराव वाले स्थानों का चिन्हिकरण कर आवश्यतानुसार वर्षा जल की निकासी की व्यवस्था करे। रेलवे अंडर पास में पानी निकासी की व्यवस्था करने तथा गोडावास में स्थित रेलवे अंडर पास में लाईट लगाने एवं एस.एन.के.पी.कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।

सभी विभाग वर्षा होने से पहले वृक्षारोपण की पूर्व तैयारिया रखे तथा यह भी पता लगाये कि पिछले वर्ष लगाये गए पेडों में से कितने पेड बचे हुए है। व कितने पेड जल गये पेडों के जलने के कारणों का पता लगा कर उनके समाधान का प्रयास करे जिस से इस वर्ष अधिक पेडों को बचाया जा सके। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने कार्यालयों में सभी कार्मिकों से एक पेड अवश्य लगवाये एवं उस पेड की देखभाल की जिम्मेदारी भी दे। सभी विभाग वर्षा जल संग्रहण हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को ठीक रखे जिसे वर्षा जल का संग्रहण किया जा सके । सभी विभाग राजकाज पर ई-फाइलिंग/ई-डाक के माध्यम से फाईल चलाए व समय-समय पर डिस्पोज करते रहें। सभी विभागों को पूर्व में आयोजित बैठकों की प्रगति रिपोर्ट आगामी बैठक में लाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीना, पीएमओ कमल सिंह शेखावत, सीएमएचओ विनय गहलोत, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शीश राम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी यादव, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरा राम, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार चेतानी, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. रणजीत मेहरानिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles