नीमकाथाना : खेतड़ी मोड़ चौराहे पर स्थित पीएम श्री जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पिछले डेढ़ माह से चल रहे ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को समारोह पूर्वक किया गया। शिविर में 151 प्रशिक्षणार्थियों को अनेक तरह के प्रशिक्षण के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले में पहली बार पेंटिंग ,पेपरमेसी व क्ले मॉडलिंग में अलग-अलग कलाकृतियां बनाकर बच्चों ने अपना हूनर आमजन के सामने रखा। बच्चों ने सुंदर-सुंदर भित्ति चित्र बनाकर जिले में पहली बार कला की विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर बच्चों ने दर्शकों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया। चित्रकार सुरेश यादव ने बताया कि सुंदर कलाकृतियां बनाने में मुख्य भूमिका सलोनी टेलर व अनु वर्मा जो कमला मोदी महाविद्यालय की छात्राएं हैं। इनके अलावा पेपरमेसी में अराध्या अग्रवाल,दिव्यांशी शर्मा व पारुल अग्रवाल रही। और नृत्य में सबसे सराहनीय संध्या शर्मा का रहा।
राजकीय स्कूल प्रधान व शिविराधिपति शेरसिंह व स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी ने बताया कि शिविर के दौरान बालकों में छुपे हुए टैलेंट को निखारने और सर्वागीण विकास के लिए 151 छात्र व छात्राओं ने सैल्फ डिफेंस, इंग्लिश स्पोकन, वेस्ट से बेस्ट बनाना, संगीत, नृत्य, ब्यूटीशियन, मेहंदी, सिलाई बुनाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, स्केटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों तथा उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया। छात्र व छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, मुख्य अतिथि उद्योगपति भाजपा नेता दौलत राम गोयल, विशिष्ठ अतिथि अध्यक्ष आस्था जन कल्याण सेवा समिति पत्रकार जुगल किशोर रहे।