जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कला कौशल एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिला मुख्यालय झुंझुनूं पर अभिरुचि शिविर 17 मई को प्रारंभ हुआ था। जिसमें छात्र-छात्राओं को नृत्य, मेहंदी, पेंटिंग पॉट वर्क, वाद्य यंत्र, गीत संगीत, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर संचालन, साज सज्जा, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, घरेलू उपचार जैसी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षको द्वारा प्रदान किया गया।
शिविर में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम यथा जैव विविधता दिवस, तंबाकू निषेध दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न जिला स्तरीय निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में सहभागिता करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
शिविर के दौरान नवलगढ़ साइंस पार्क का अवलोकन करवाया गया, जहां पर शिविरार्थियों द्वारा विज्ञान के विभिन्न आविष्कारों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। समापन समारोह के अवसर पर शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संभागियो को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर सी. ओ. गाइड सुभिता कुमारी महला ने कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास किया जाता है। सी. ओ. कालावत ने बताया कि अभिरुचि शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाता है जो की उनके भविष्य जीवन हेतु कारगर होगा । इस अवसर पर शिविरार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य एवम् शानदार प्रस्तुतियां दी गई।समापन समारोह के अवसर पर उल्लेखनीय एवम् उत्कृष्ट कार्य करने पर अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, संयुक्त सचिव नवलगढ़ सुनीता बेनीवाल, अलसीसर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार हरिपुरा, गाइड कैप्टन विजेता नेहरा, फ्लॉक लीडर पिंकी धायल, जसवंत सिंह मीणा, समंदर लाल, सुनील कुमार,मोहम्मद जाबिर, दिनेश कुमार, अमरचंद बियान सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्काउट्स, गाइड्स को सम्मानित किया गया।