जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के तीन नंबर रोड मान नगर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें दबंगों द्वारा दुकान के आगे पत्थर डालकर पानी सप्लाई करने की नल को तोड़ दिया गया है। एक वीडियो में कुछ लोग दबंगई के साथ दूकानदार के साथ गाली गलोच करते हुए भी दिखाई दे रहे है और इसी वीडियो में वे दूकान पर अपना ताला लगाते हुए भी दिखाई दे रहे है। इस संबंध में अनिल कुमार स्वामी निवासी मान नगर रोड नंबर 3 जो गुरु फिल्टर वॉटर सप्लायर के नाम से अपनी दुकान चलाते हैं। इस पूरे मामले को लेकर आज झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें बताया गया की 5 साल की लीज डीड के प्रथम पक्ष के रूप में चन्द्रकला पत्नी श्यामसुंदर जांगिड़ निवासी वार्ड नंबर 13 मिलत नगर झुंझुनूं के नाम से हैं वहीं इसके द्वितीय पक्ष अनिल कुमार निवासी मान नगर वे स्वयं है। वहीं इस दुकान पर बिजली का कनेक्शन भी अनिल कुमार के नाम ही है और अनिल कुमार इसमें जनरल स्टोर एवं पानी सप्लाई का कार्य करते हैं। जिस पर आज सुबह अनिल कुमार के पिता जब दुकान पर गए तो दुकान के आगे पत्थर डाल रखे थे व पानी सप्लाई के दोनों नल तोड़ रखे थे। जिसकी सूचना घर आकर उसके पिताजी ने अनिल को दी और जब अनिल दुकान पर पहुंचा तो वहां पर चंद्रकला पत्नी श्यामसुंदर जांगिड़ उनके पुत्र नरेंद्र जांगिड़ सतनारायण जांगिड़ और इनका जीजा पंकज निवासी सीकर ने मिलकर गाली गलौज की और कहा कि दुकान खाली कर दो वरना जान और माल से हाथ धो बैठोगे। जबकि इस जमीन पर इनका मालिकाना हक़ भी नहीं है क्योंकि इन्होंने 6 महीने पूर्व ही जमीन का बेचान 4 करोड रुपए में क्रेता रमेश जांगिड़ पुत्र लादूराम जांगिड़ को कर दिया था। वही अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों के द्वारा मेरे को आए दिन परेशान किया जा रहा है व थाना कोतवाली में 8 जून को ही रिपोर्ट दी थी जिस पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते आज एसपी साहब के पास हम अपने जान और माल की सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं। वहीं इस अवसर पर अनिल कुमार की मां की आंखों से आंसू भी निकल आए। यह परिवार अपने जान माल की सुरक्षा सहायता चाहता है। साथ ही किराएदार की हैसियत से जो उनको सुविधाएं हैं वह दिलवाई जाए। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झुंझुनूं के तीन नंबर रोड पर अनिल कुमार द्वारा महज ₹5 में ही आम जनता को फिल्टर पानी उपलब्ध करवाया जाता है जिसके चलते दुकान बंद होने से आसपास के लोग भी आज गर्मी के मौसम में पानी की सप्लाई को लेकर भटकते देखे गए।