[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री गोपाल गौशाला में पंसारी परिवार की ओर से फिल्टर पानी युक्त जल मन्दिर का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्री गोपाल गौशाला में पंसारी परिवार की ओर से फिल्टर पानी युक्त जल मन्दिर का शुभारंभ

श्री गोपाल गौशाला में पंसारी परिवार की ओर से फिल्टर पानी युक्त जल मन्दिर का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री गोपाल गौशाला झुन्झनू में निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर फिल्टर पानी युक्त जल मन्दिर का शुभारंभ गौशाला के गोपालको की उपस्थिति में पंसारी परिवार ने किया। फिल्टर पानी युक्त जल मन्दिर दानदाता बैकुंठवास द्रोपती देवी पत्नी बैकुंठवास मनोहर लाल पंसारी झुंझुनूं के पुत्र पवन कुमार पंसारी एवं शशिकांत पंसारी फर्म-मनोहर लाल पवन कुमार पंसारी के सौजन्य से गोशाला को समर्पित किया।

इससे पूर्व शशिकांत पंसारी एवं उनकी धर्मपत्नी सुमन पंसारी ने विधि विधान के साथ जल मंदिर की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर दानदाता पंसारी परिवार सहित सुभाष चंद्र पंसारी एवं विनोद कुमार केडिया सहित अन्य गौ भक्त एवं गौपालक उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी गोपालको को दानदाता पंसारी परिवार की ओर से मिल्क रोज भी वितरण किया गया।

Related Articles