[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ईद पर 6 साल की मासूम जिंदा जली:बच्ची को सुलाकर मां पड़ोस में गई थी; हवा से फैली आग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ईद पर 6 साल की मासूम जिंदा जली:बच्ची को सुलाकर मां पड़ोस में गई थी; हवा से फैली आग

ईद पर 6 साल की मासूम जिंदा जली:बच्ची को सुलाकर मां पड़ोस में गई थी; हवा से फैली आग

गोविंदगढ़ : परिवार घर में ईद के त्याेहार की खुशियां मनाई जा रही थी। तभी एक हादसे में 6 साल की मासूम जिंदा जल गई। मामला अलवर जिले के गोविंदगढ़ तहसील के आगराकी में सोमवार दोपहर 3 बजे की है।

घर में लगी आग से इतनी तेज थी कि परिवार बेटी को नहीं बचा सका। हादसे से पहले ही मां अपनी मासूम को सुलाकर पड़ोसी के यहां गई थी औ ये हादसा हो गया

आगजनी में घर में घर रखा सामान भी जलकर खाक हो गया।
आगजनी में घर में घर रखा सामान भी जलकर खाक हो गया।

घर के बाहर सो रही थी मासूम, हवा से फैली आग

बालिका के पिता अजरूद्दीन ने बताया कि घर के बाहर बने छप्परपोश में उसकी 6 साल की बेटी सन्ना सोई हुई थी। छप्पर के अंदर ही कूलर चल रहा था। ईद के चलते हुए परिवार के लोग आसपास गए हुए थे। इस दौरान परिवार के अन्य लोगों दोपहर 3 बजे ने छप्पर से आग की लपटों को उठता हुआ देखा।

आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि वहां रखा घर का सारा सामान जल गया और 2 भैंस भी झुलस गईं। आसपास के लोगों ने मिलकर करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। मगर तब तक अंदर का पूरा सामान जल चुका था। वहीं उसकी 6 साल की बेटी कूलर के नीचे मृत हालत में मिली।

बच्ची को सुलाकर मां पड़ोस में चली गई
अजरूद्दीन ने बताया- उसकी दो बेटी और एक बेटा हैं। 6 साल की बेटी को सुलाकर उसकी पत्नी पड़ोस में गई हुई थी। वह ट्रक चलाने का काम करता है। मौके पर मौजूद शेर मोहम्मद ने बताया-आग इतनी तेजी से फैली कि बच्ची को बचा नहीं सके। घटना की सूचना पर तहसीलदार रमेश खटाना और पटवारी मनीष मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।

तहसीलदार रमेश खटाना ने बताया कि गांव में किसी ने आग लगने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की है। थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि हादसे में 6 साल के मासूम की मौत हो गई।

Related Articles